रांची. रामनवमी के मौके पर रांची के सबसे प्राचीन तपोवन मंदिर के रौनक में श्रद्धालुओं ने चार चांद लगा दिए. पूरे शहर के रामभक्त अपने अखाड़े से शोभायात्रा निकालकर तपोवन मंदिर ही आते हैं. हजारों -हजार की संख्या में श्रद्धालु रामनवमी की परंपरागत शोभायात्रा में शामिल होते हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी तपोवन मंदिर पहुंचकर श्रद्धालुओं को रामनवमी की बधाई दी. मुख्यमंत्री ने मंदिर में विधिवत तरीके से पूजा -अर्चना कर राज्य एवं राज्यवासियों के सुख- समृद्धि के लिए कामना की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि रामनवमी की परंपरागत शोभायात्रा लंबे समय से चलती आ रही है. यह अनवरत चलती रहे, यह हम सभी भगवान श्रीराम से कामना करते हैं. उन्होंने कहा कि आज सड़कों पर उतरा श्रद्धालुओं का सैलाब यह बता रहा है कि जन- जन के सीने में भगवान श्री राम बसे हैं. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम हम सभी के शरीर में इतनी ताकत भरते हैं, जिसके कारण कोने-कोने से श्रद्धालु आज यहां आकर भगवान राम के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद ले रहे हैं और साथ में रामनवमी शोभायात्रा की शोभा बढ़ा रहे हैं. वे भी अपने दिल में भगवान राम और भक्त हनुमान के विचारों को लेकर चल रहे हैं.
इस दौरान मुख्यमंत्री खुद कई बार पूरे जोश के साथ जय श्रीराम के नारे लगाए. मुख्यमंत्री को महावीर मंडल द्वारा राम वस्त्र और तलवार भेंट कर सम्मानित किया गया. इस मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने घोषणा करते हुए कहा कि वो ऐतिहासिक तपोवन मंदिर को भव्य रूप प्रदान कराएंगे और इस इलाके में पेयजल, लाइटिंग और तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराएंगे, जिससे तपोवन मंदिर पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.
मुख्यमंत्री के साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व सांसद यदुनाथ पांडे, रांची डीसी छविरंजन और सीनियर एसपी भी मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Ram Navami, Ranchi news