रांची. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कारकेड के लिए 18 नई गाड़ियों को शामिल किया जाना है. इस खरीद के लिए 10 करोड़ की राशि की स्वीकृति दी जा चुकी है. जानकारी के मुताबिक सीएम कारकेड के लिए एक लैंड रोवर डिस्कवरी, एक मर्सिडीज बेंज, 12 फॉर्च्यूनर, समेत 18 गाड़ियों की खरीद हो रही है. इसी क्रम में सीएम की सुरक्षा में 12 नई गाड़ियों की खरीद की गई है और इसकी डिलीवरी दे दी गई है.
बता दें कि पुलिस मुख्यालय ने मुख्यमंत्री के सुरक्षा मानकों को देखते हुए सीएम कारकेड की गाड़ियों को बदलने का फैसला लिया है. सीएम की सुरक्षा समिति की सिफारिश पर यह गाड़ियां बदली जा रही हैं. मिली जानकारी के मुताबिक इनमें से दो गाड़ियों को बुलेट प्रूफ बनाया जाएगा. सीएम इन दोनों गाड़ियों का व्यक्तिगत रूप से उपयोग करेंगे, ये दोनों गाड़ियां लैंड रोवर और mercedes-benz हैं.
जानकारी के मुताबिक सीएम कारकेड में एक लैंड रोवर डिस्कवरी, एक मर्सिडीज बेंज, 12 फॉर्च्यूनर, चार एंबुलेंस समेत 18 गाड़ियों की खरीदारी होने वाली है. इनमें लैंड रोवर और mercedes-benz बुलेट प्रूफ बनाया जा रहा है इसलिए लैंड रोवर और मर्सिडीज की डिलीवरी अभी तक नहीं हुई है.
बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन ड्राइविंग के शौकीन हैं. इससे पहले भी उनके लिए नई बीएमडब्ल्यू कार खरीदी गई थी. आधिकारिक सूत्रों की मानें तो लगभग 80 लाख की यह कार पूरी तरह से ऑटोमेटिक है. साथ ही हर तरह की अत्याधुनिक सुविधाएं भी इसमें उपलब्ध हैं.
पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में खरीदी गई थी पजेरोपूर्ववर्ती सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री के कारकेड में पजेरो भी शामिल की गई थी. जिससे तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास भी कभी-कभी यात्रा किया करते थे. वहीं, मंत्रिमंडल के सहयोगियों के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर खरीदी गई थी. बता दें कि 29 दिसंबर 2019 को राज्य के 11वें मुख्यमंत्री बनने के बाद सोरेन पूर्ववर्ती सरकार में खरीदी गई टोयोटा कैमरी से ही यात्रा कर रहे थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hemant soren government, Jharkhand Government, Jharkhand news, Ranchi news