मामले में सीआईडी जांच का आदेश देते हुए दो महीने में रिपोर्ट पेश करने को कहा है. जनशिकायतों पर समीक्षा के दौरान जमशेदपुर के मानगो की पीड़िता ने सीएम से इंसाफ की गुहार लगाई. इस मामले में पुलिस अधिकारी से लेकर कई लोग आरोपी हैं.
का जिक्र करते हुए सीएम से इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की. पीड़िता की शिकायत पर सीएम ने पूरे मामले की जांच सीआईडी से कराने का आदेश दिया और पीड़िता को भरोसा दिलाया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
इस मामले में मानगो थाना के तत्कालीन प्रभारी, डीएसपी समेत कई सफेदपोश आरोपों के घेरे में है. पीड़िता का वीडियो बनाकर उसका
जनसंवाद में सीएम ने 18 शिकायतों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने गोड्डा जिले के दुरस्थ गांव चंदना के ग्रामीणों से बात की और विभिन्न योजनाओं पर फीडबैक लिया. सीएम ने अपना गांव,अपना काम के तहत पांच लाख तक की योजना को गांव के हवाले करने की भी जानकारी दी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 31, 2018, 15:15 IST