झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बुधवार को झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार के निदेशक मंडल की बैठक ली. इस दौरान सूबे के मुखिया ने निर्देश दिया है कि छोटे-छोटे उद्योंगों को प्राथमिकता दी जाए. इसमें रोजगार की अधिक संभावनाएं होती हैं. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि संथाल परगना क्षेत्र में अधिक से अधिक उद्योग लगाने को प्राथमिक्ता दी जाए. इससे वहां तेजी से विकास करने में मदद मिलेगी साथ ही रोजगार की संभावनाएं भी बढे़ेंगी.
प्रोजेक्ट भवन में आयोजित इस बैठक में सीएम ने निर्देश दिया कि घाटे में चल रहे उद्योगों का वन टाइम सेटलमेंट किया जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्दमियों को परेशानी न हो इसके लिए समय-समय पर बैठक होनी चाहिए. इस मीटिंग में 37 इंडस्ट्रीयल एरिया के मास्टर प्लान को मंजूरी दी गई है. साथ ही रांची जिले के बरेह में फार्मा और धनबाद में लेदर पार्क बनाने की भी मंजूरी दी गई.
इस बैठक में सीएम के प्रधान सचिव सुनील वर्णवाल के अलावा ऊर्जा सचिव वंदना दादेल, राजस्व सचिव केके सोन, उद्योग सचिव के रविकुमार मौजूद थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 21, 2019, 08:06 IST