ने समस्त महिलाओं को शुभकामनाएं दी है. महिलाओं के दिए अपने संदेश में सीएम दास ने कहा कि भारतीय संस्कृति में प्राचीन काल से ही महिलाओं को सर्वश्रेष्ठ माना गया है और भारत एक ऐसा देश है जहां सभी नारी शक्ति की पूजा-अर्चना करते हैं. सीएम दास ने कहा कि महिला हमारे देश की शक्ति बने, इस दिशा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्य कर रहे हैं.
सीएम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश में महिला उत्थान और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई योजनाएं और कार्यक्रम चला रही है. उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना हो या, स्वच्छता अभियान के तहत घर में महिलाओं के सम्मान की रक्षा करना,
महिलाओं के लिए हर उचित कदम उठा रही है. सीएम दास ने कहा कि महिलाओं के सम्मान की रक्षा करने के लिए मोदी सरकार तीन तलाक बिल लेकर आई, जो समाज में महिलाओं के प्रति हो रहे अत्याचारों को खत्म करने में अहम भूमिका निभाएंगा.
सीएम रघुवर दास ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रदेश की महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में भी केंद्र सरकार के साथ राज्य सरकार महिलाओं के लिए एक रुपये में जमीन रजिस्ट्री, मुख्यमंत्री सुकन्या योजना के साथ अन्य कई महिला उत्थान के लिए योजनाएं चला रही है. उन्होंने कहा कि देश में महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए भाजपा और मोदी सरकार महिला बहनों के साथ है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : March 08, 2019, 11:59 IST