होम /न्यूज /झारखंड /CM Sarthi Yojana: हर महीने खाते में आएंगे पैसे, झारखंड के बेरोजगारों के लिए अगले महीने खुशखबरी

CM Sarthi Yojana: हर महीने खाते में आएंगे पैसे, झारखंड के बेरोजगारों के लिए अगले महीने खुशखबरी

CM Sarthi Yojana

CM Sarthi Yojana

Jharkhand News: झारखंड सरकार की आधिकारिक वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत चार योजन ...अधिक पढ़ें

    रिपोर्ट – शिखा श्रेया

    रांची. दिन पर दिन झारखंड का विकास तो हो रहा है लेकिन अभी भी बेरोजगारी कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे तमाम युवा हैं जो आज भी बेरोजगार हैं. लेकिन अब बेरोजगार युवाओं के लिए झारखंड सरकार एक बहुत बड़ी खुशखबरी लेकर आ रही है. क्योंकि उन्हें सरकार ट्रेनिंग के साथ-साथ 3 महीने तक रोजगार नहीं मिलने पर 1 साल तक प्रोत्साहन भत्ता भी देगी.

    झारखंड सरकार के आधिकारिक वेबसाइट में जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत चार योजनाएं हैं. जिसमें तीन पूर्व से संचालित है, चौथा योजना कौशल ट्रेनिंग के रूप में अप्रैल से शुरू किया जाएगा. जिसके तहत 80 प्रखंडों में कौशल केंद्र खोलने की योजना है.

    बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर

    श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने इस आगामी वित्त वर्ष की शुरुआत से ही लागू करने का निर्णय लिया है. मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत झारखंड कौशल मिशन, दीन दयाल उपाध्याय कौशल केंद्र योजना और कॉलेजों में संचालित एक्सेल योजनाएं पहले से सुचारू रूप से चालू है. इसके अलावा प्रत्येक प्रखंड में चरणबद्ध ढंग से कौशल प्रशिक्षण केंद्र अब खोले जाएंगे. 23-24 में 80 प्रखंडों में ऐसे केंद्र खोलने की योजना है.

    इस योजना के तहत गैर आवासीय प्रशिक्षण पर जाने वाले बेरोजगार युवाओं को उनके घर से प्रशिक्षण केंद्र तक आने-जाने के लिए प्रतिमाह 1000 रुपए की राशि डीबीटी के माध्यम से दी जाएगी. साथ ही प्रशिक्षण के बाद सफल प्रशिक्षणार्थियों को 3 माह में रोजगार नहीं मिलने पर अधिकतम 1 साल तक प्रतिमाह 1000 रुपए रोजगार प्रोत्साहन भत्ता के रूप में दिए जाएंगे. युवाओं और दिव्यांगों को यह राशि प्रतिमाह 1500 रुपए होगी. नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग से राशि बैंक खाते में हस्तांतरित करने का निर्णय लिया है.

    अगर आप इस के बारे में आप अधिक जानना चाहते हैं तो https://www.jharkhand.gov.in/ सरकार की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.c

    Tags: CM Hemant Soren, Jharkhand news, Ranchi news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें