झारखंड विधानसभा चुनाव: जल्द प्रचार मैदान में उतरेंगे राहुल गांधी, यहां होगी पहली सभा
News18 Jharkhand Updated: November 27, 2019, 12:46 PM IST

राहुल गांधी झारखंड चुनाव को लेकर सिमडेगा में पहली जनसभा करेंगे (फाइल फोटो)
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 2 दिसंबर को सिमडेगा में जनसभा करेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में ये उनकी पहली जनसभा होगी.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: November 27, 2019, 12:46 PM IST
रांची. झारखंड विधानसभा चुनाव (Jharkhand Assembly Election) के मद्देनजर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) प्रचार मैदान में उतरने वाले हैं. 2 दिसंबर को उनकी सभा सिमडेगा में होगी. दोपहर 12.30 बजे राहुल गांधी सिमडेगा में जनसभा करेंगे. अब तक कांग्रेस के स्टार प्रचारकों में से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) और प्रदेश कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह (RPN Singh) की ही सभाएं झारखंड में हुई हैं. वैसे पार्टी ने झारखंड के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राहुल गांधी के नाम टॉप थ्री में शामिल हैं. हैरान करने वाली बात ये है कि इसमें पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी का नाम नहीं है.
इनके अलावा इस लिस्ट में अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नवी आजाद, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निखिल कुमार, मदन मोहन झा, जितिन प्रसाद, तारिक अनवर और मुकुल वासनिक के नाम भी शामिल हैं. लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस के भी कई बड़े नेताओं को जगह दी गई.
बता दें कि कांग्रेस इस बार जेएमएम और आरजेडी के साथ गठबंधन में झारखंड चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सूबे में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने वाले हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को, तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण में 15 सीटों के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 16 सीटों पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसंबर को मतगणना के साथ नतीजे सामने आएंगे.
(इनपुट- भुवन किशोर)ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: JMM ने गांडेय से सरफराज अहमद और सारठ से परिमल सिंह को उतारा
इनके अलावा इस लिस्ट में अधीर रंजन चौधरी, गुलाम नवी आजाद, भूपेश बघेल, अशोक गहलोत, ज्योतिरादित्य सिंधिया, निखिल कुमार, मदन मोहन झा, जितिन प्रसाद, तारिक अनवर और मुकुल वासनिक के नाम भी शामिल हैं. लिस्ट में प्रदेश कांग्रेस के भी कई बड़े नेताओं को जगह दी गई.
बता दें कि कांग्रेस इस बार जेएमएम और आरजेडी के साथ गठबंधन में झारखंड चुनाव लड़ रही है. पार्टी ने 31 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. सूबे में पांच चरणों में विधानसभा चुनाव संपन्न होने वाले हैं. पहले चरण के लिए 30 नवंबर को 13 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 20 सीटों के लिए 7 दिसंबर को, तीसरे चरण में 17 सीटों के लिए 12 दिसंबर को, चौथे चरण में 15 सीटों के लिए 16 दिसंबर और पांचवें चरण के लिए 16 सीटों पर 20 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे. 23 दिसंबर को मतगणना के साथ नतीजे सामने आएंगे.
(इनपुट- भुवन किशोर)ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा चुनाव: JMM ने गांडेय से सरफराज अहमद और सारठ से परिमल सिंह को उतारा
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रांची से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: November 27, 2019, 12:43 PM IST
Loading...