होम /न्यूज /झारखंड /Corona Update: झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक दिन रिकॉर्ड 79 मामले मिले, 900 पार हुई संक्रमितों की संख्या

Corona Update: झारखंड में कोरोना विस्फोट, एक दिन रिकॉर्ड 79 मामले मिले, 900 पार हुई संक्रमितों की संख्या

बरसात के मौसम में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है.

बरसात के मौसम में कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है.

Corona Blast in Jharkhand: शुक्रवार को सिमडेगा में 30, हजारीबाग में 24, रामगढ़ में 07, लातेहार में 06, गढ़वा में 06, रांच ...अधिक पढ़ें

रांची. झारखंड में कोरोना विस्फोट (Corona Blast) हुआ है. शुक्रवार को अबतक 79 नये मरीज (Corona Patients) मिले हैं. ये एक दिन में सर्वाधिक मरीज मिलने का रिकॉर्ड है. इसी के साथ सूबे में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 922 हो गई है. एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 505 हो गयी है. वहीं 410 कोरोना पॉजिटिव अबतक ठीक भी हुए हैं. अबतक मिले 922 कोरोना पॉजिटिव में से 654 यानि 71 प्रतिशत प्रवासी मजदूर हैं.

सिमडेगा में एक साथ 30 मरीज मिलने से हड़कंप 

शुक्रवार को सिमडेगा में 30, हजारीबाग में 24, रामगढ़ में 07, लातेहार में 06, गढ़वा में 06, रांची में 01, धनबाद में 01, कोडरमा में 01, पलामू में 01, पूर्वी सिंहभूम में 01 और गुमला में 01 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सिमडेगा में मिले 30 संक्रमितों में से 7 महिलाएं हैं. सभी प्रवासी हैं, जो मुम्बई और गुजरात से लौटे हैं. इन सभी को कोविड-19 हॉस्पिटल,बीरू में अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटर से शिफ्ट किया गया है. इसी के साथ सिमडेगा में कुल मरीज 78 हो गये. इनमें से 14 लोग ठीक हो चुके हैं.

अबतक 7 मरीजों की हो चुकी है मौत 

शुक्रवार को रांची के रिम्स में सिमडेगा के रहने वाले 73 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई. यह कोरोना वायरस से राज्य में सातवीं मौत है. इस मरीज को गंभीर हालत में सिमडेगा से रिम्स लाया गया था. रिम्स में ही गुरुवार को एक रिटायर्ड फौजी ने कोरोना से जंग हारकर दम तोड़ दिया. रांची यानी रिम्स में अबतक 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई. एक मौत बोकारो में हुई.

रिम्स निदेशक ने जताई ये चिंता 

रिम्स के निदेशक ने चिंता जताते हुए कहा कि झारखंड के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना का तेजी से प्रसार हो रहा है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की अपील करते हुए आशंका जाहिर की कि जून-जुलाई में प्रदेश में कोरोना संक्रमण चरम पर हो सकता है.

ये भी पढ़ें- झारखंड में तुगलकी फैसला मजदूरों से कहा-काम करने बाहर जाना है तो पहले लो मंजूरी

Tags: Corona patients, Jharkhand news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें