होम /न्यूज /झारखंड /Covid 19: झारखंड में फिर से पांव पसार रहा कोरोना, 72 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत

Covid 19: झारखंड में फिर से पांव पसार रहा कोरोना, 72 घंटे के दौरान दो मरीजों की मौत

झारखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है. (फाइल फोटो)

झारखंड में कोरोना वायरस की रफ्तार ने चिंता बढ़ा दी है. (फाइल फोटो)

Covid New Variant Cases: कोराना के नए हर में झारखंड की राजधानी रांची पूर्वी सिंहभूम से आगे निकल चुका है. मरीजों की बढ़त ...अधिक पढ़ें

रांची. देश के कुछ राज्यों में कोरोना के केस बढ़ने का असर झारखंड में भी दिखने लगा है. आंशिक रुप से ही सही, रांची जिले में हाल के दिनों में कोरोना के केस बढ़े हैं. भले ही अभी भी यहां दैनिक मामले चार-पांच ही मिल रहे हैं, लेकिन मामले लगातार मिलने से एक्टिव केस की संख्या आंशिक रूप से बढ़ रही है. बीते 72 घंटों में अलग-अलग जिलों में कोरोना से दो मरीजों की मौत के बाद चिंता बढ़ रही है. अब गिरिडीह में एक मरीज की मौत कोरोना से हो गई है. इससे पहले धनबाद में मौत हुई थी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 5317 तक पहुंच गई है.

22 अप्रैल को आया था मरीज

झारखंड के 23 जिलों में कोरोना मरीजों की संख्या शून्य हो गई थी. 22 अप्रैल को गिरिडीह में एक मरीज को पॉजिटिव पाए जाने के बाद इलाज शुरू किया गया. उसी दिन कोविड से उसकी मौत हो गई. इससे पहले 21 अप्रैल को धनबाद में एक मरीज की मौत हो गई थी.

किस दिन मिले कितने मरीज

राज्य में कॉविड के मरीजों पाए जाने का सिलसिला शुरू है. कोरोना के मरीज लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं. रांची में  16 अप्रैल को 3, 17 अप्रैल को 2, 18 अप्रैल को 3, 19 अप्रैल को 3, 20 को अप्रैल 4 जबकि 21 अप्रैल को 7 नए मरीज मिले हैं. राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल रिम्स ने कोविड के आने वाले ने वेरिएंट के मरीजों के लिए अस्पताल में व्यवस्था कर ली है ताकि आखरी समय में अफरातफरी वाली परिस्थिति ना आये. 300 से अधिक मरीजों के लिए ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड साथ ही मरीजों की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग जोन बनाए गए हैं. अस्पताल को रेड, ग्रीन और येलो जोन के आधार पर बांटा गया है.

क्या हैं कोविड के नए वेरिएंट के लक्षण

रिम्स ट्रॉमा सेंटर के हेड डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्य ने नए कोविड वेरिएंट के लक्षण को गंभीर नहीं बताया है. उनका कहना है कि थ्रोट आरिटेशन, माइल्ड फीवर और खांसी ही तीन लक्षण हैं जो कोविड के नई वेरिएंट में देखी गई है. कोराना के पहले लहर में पूर्वी सिंहभूम सबसे ऊपर था और रांची दूसरे नंबर पर, लेकिन दूसरी लहर में रांची पूर्वी सिंहभूम से आगे आ चुका है, वहीं, पाकुड़ के अलावा दुमका, गुमला व साहेबगंज में अभी भी मृतकों की संख्या 50 से कम है.

Tags: Jharkhand coona, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें