रांची. झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या में हल्की कमी देखी जा रही है है. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 2499 नए केस मिले हैं, जबकि रविवार को राज्यभर में 2776 मरीज मिले थे. एक अन्य रिपोर्ट बताती है कि कोरोना की कथित तीसरी लहर में अबतक राज्य के 14 आईपीएस अधिकारी इसकी गिरफ्त में आ चुके हैं और 865 पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की सूचना है. इनमें से 341 पुलिसकर्मी स्वस्थ भी हो चुके हैं, जबकि 524 कर्मियों का इलाज चल रहा है.
कोरोना संक्रमण का असर उड़ानों पर भी पड़ा है. रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से उड़ानों की संख्या 50 फीसदी तक कम कर दी गई है. फिलहाल हर दिन रांची एयरपोर्ट से 16 फ्लाइट्स ही दूसरे महानगरों के लिए उड़ान भर रहे हैं, जबकि सामान्य दिनों में करीब 29 फ्लाइट्स रवाना होते थे.
राज्य की ओर से जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, सोमवार को बीते 24 घंटे में 62 हजार 320 सैंपल इकट्ठा किए गए, इनमें से 58 हजार 197 सैंपल की जांच हुई. इस जांच में 55 हजार 698 सैंपल नेगेटिव पाए गए, जबि 2499 सैंपल कोरोना पॉजिटिव निकले. इस बीच 4266 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी और स्वस्थ होकर दिनचर्या में जुटे. अब झारखंड में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 33089 हो गई है. सोमवार को कोरोना संक्रमण से कुल 4 मरीजों की मौत की सूचना मिली है.
उड़ानों के प्रभावित होने को लेकर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के निदेशक विनोद शर्मा ने बताया कि यात्रियों की संख्या में 40 फीसदी तक कमी आई है. इसको देखते हुए उड़ानों की संख्या लगभग आधी कर दी गई है. उन्होंने बताया कि हर दिन रांची एयरपोर्ट पर तकरीबन 15 सौ यात्री दूसरे राज्यों से पहुंच रहे हैं. इन सबकी सख्ती से जांच की जा रही है.
(इनपुट : निरंजन कुमार)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona updates, Jharkhand coona