रांची. झारखंड में कोरोना संक्रमण (Corona Virus) की रफ्तार धीरे-धीरे कम हो रही है. पिछले चौबीस घंटे में राज्य में 912 नए मरीज मिलने से यहां संक्रमितों (Corona Positive) की कुल संख्या बढ़कर 4,26,141 हो गई. वहीं, इस दौरान छह लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है जिससे मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 5,297 हो गई. राज्य में राहत की बात यह है कि संक्रमित लोगों से ज्यादा स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या है.
राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा शुक्रवार की रात को जारी आंकड़ों के अनुसार रांची से 170, बोकारो से 20, चतरा से 40, देवघर से 18, धनबाद से 21, दुमका से 59, पूर्वी सिंहभूम से 219, गढ़वा से 27, गोड्डा से 11, गुमला से 11, हजारीबाग से चार, जामताड़ा से चार, खूंटी से एक, कोडरमा से दो, लातेहार से तीन, लोहरदगा से 13, पलामू से 22, रामगढ़ से सात, साहेबगंज से 33, सरायकेला से तीन, सिमडेगा से 200 और पश्चिमी सिंहभूम से 25 कोरोना के नए मरीज मिले हैं.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण से छह लोगों की मौत हुई है. मृतकों में पूर्वी धनबाद से एक, गुमला से दो, कोडरमा से एक और रांची से दो मरीज शामिल हैं.
झारखंड में कुल कोविड 19 का मामला अब 4,26,141 गया है और कुल 1,96,78,818 सैंपल की जांच की गयी है. राज्य में कोरोना के 10,383 सक्रिय केस हैं. जबकि राज्य में कोरोना के 4,10,461 मरीज अब तक ठीक हुए हैं. अब तक राज्य में 5,297 मरीज की मौत कोरोना से हुई हैं. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Coronavirus, Jharkhand news, Omicron, Ranchi news