होम /न्यूज /झारखंड /COVID-19 Update: रिम्स की नर्स भी हुई संक्रमित, झारखंड में 200 पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या

COVID-19 Update: रिम्स की नर्स भी हुई संक्रमित, झारखंड में 200 पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या

कोरोना वायरस के इलाज में डॉक्‍टर्स साइटोकाइन थेरैपी का ट्रायल कर रहे हैं. ये फिलहाल सेफ्टी ट्रायल के पहले चरण में है.

कोरोना वायरस के इलाज में डॉक्‍टर्स साइटोकाइन थेरैपी का ट्रायल कर रहे हैं. ये फिलहाल सेफ्टी ट्रायल के पहले चरण में है.

झारखंड (Jharkhand) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक् ...अधिक पढ़ें

    रांची. झारखंड (Jharkhand) में गुरुवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के 22 नए मामले सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 203 हो गई है. अब तक राज्य में कोरोना से संक्रमित तीन मरीजों की मौत हो चुकी है. आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना वायरस के हजारीबाग से 8, पलामू से 7, रांची से 5 और कोडरमा और जमशेदपुर से 1-1 मामला आया.

    रांची में संक्रमितों का आंकड़ा 100 पार
    उन्होंने बताया कि रांची में सामने आए पांच मामलों से तीन अनगड़ा की और एक कोकर की गर्भवती महिला है एवं एक अन्य रिम्स के नेत्र विभाग की नर्स हैं. प्रवक्ता ने बताया कि राजधानी रांची में अब कुल संक्रमितों की संख्या 102 हो गई है जिनमें से 61 ठीक हो गये हैं और 39 का इलाज अभी चल रहा है. यहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में अब तक कुल 87 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि113 मरीजों का इलाज चल रहा है.

    प्रवासियों के आने से बढ़ रही है संक्रमितों की संख्या
    गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी ने कहा कि प्रवासियों के आने के कारण राज्य में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि डबलिंग रेट 13.7 है जबकि ग्रोथ रेट 5.2 है. राज्य भर में 63 कंटेनमेंट जोन हैं जिसमें एक लाख 4 हजार 517 आवास हैं. इन क्षेत्रों में 11,355 सैंपल लिए गए हैं जिसमें 122 केस पॉजिटिव मिले हैं. स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार ने देश भर के ऐसे 24 हॉटस्पॉट चिन्हित किए हैं जहां से आनेवाले लोगों को राज्य क्‍वारंटाइन में रखा जाएगा. झारखंड आ रहे प्रवासियों में सर्वाधिक पॉजिटिव केस सूरत, मुंबई और कोलकाता से आनेवाले लोगों में मिला है.

    60 हजार प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं झारखंड
    नोडल पदाधिकारी ए पी सिंह ने कहा कि अब तक 60 हजार प्रवासी मजदूर अब तक झारखंड आ चुके हैं. परिवहन सचिव के रवि कुमार ने कहा कि अब तक 44 ट्रेन झारखंड आ चुकी हैं जिसमें 56028 प्रवासी  मजदूर आए हैं. आने वाले समय में 56 ट्रेनें और झारखंड आएंगी.

    ये भी पढ़ें- 

    Lockdown में 2100 KM का सफर तय कर परपेंडिकुलर के साथ धनबाद पहुंचे डेफिनिट

    कोरोना संकट के बीच झारखंड में 9 IAS का ट्रांसफर, 2 को अतिरिक्त प्रभार

    Tags: Corona Infected, Coronavirus, COVID 19, Jharkhand news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें