रांची. झारखंड की राजधानी रांची स्थित रिम्स (RIMS) में इलाजरत तीन माह की बच्ची आशी की मैनजाइटिस (ब्रेन फीवर) और कोरोना से मौत हो गई. बच्ची नामकुम की रहने वाली थी, जिसे उनके माता-पिता ने 22 दिन पहले रिम्स के पीडियाट्रिक सर्जरी वार्ड में भर्ती कराया था. रिम्स में इलाज के दौरान तीन माह की कोरोना संक्रमित बच्ची आशी ने दम तोड़ दिया है. बच्ची का इलाज रिम्स के पीडियाट्रिक मेडिसिन विभाग में चल रहा था. बच्ची पिछले 1 महीने से रिम्स के इस विभाग में इलाजरत थी.
बता दें, रिम्स में इलाज के दौरान तीन माह की बच्ची समेत कुल तीन कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है. कोरोना की वजह से मौत आंकड़े बढ़े हैं. मृतकों में रामगढ़ जिले के गोला के रहने वाले 35 वर्षीय व्यक्ति भी शामिल हैं जिनका इलाज न्यू ट्रामा सेंटर के दूसरे तल्ले पर चल रहा था. जबकि 72 वर्षीय पलामू के पांकी के रहने वाले मरीज की भी मौत हो गयी है. इनका भी इलाज न्यू ट्रॉमा सेंटर के ही दूसरे तल्ले पर चल रहा था. वहीं सर्जरी D2 में इलाजरत पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के 49 वर्षीय संक्रमित व्यक्ति की भी मौत हुई है.
जानकारी के अनुसार यह तीनों मरीज पहले से ही किसी दूसरी बीमारी को लेकर भी अस्पताल में भर्ती थे. लेकिन, इलाज के दौरान ही ये कोरोना संक्रमित हो गए. इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन्हें ट्रॉमा सेंटर शिफ्ट किया गया था, जहां इन सभी को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी.
बता दें, बीते दो दिनों में झारखंड में भले ही कोरोना के मामले थोड़े कम हुये हो लेकिन कोरोना का खतरा अभी भी जारी है. ऐसे में प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की अपील भी की जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Virus, Ranchi news, RIMS