रांची. झारखंड (Jharkhand) में कोरोना वायरस (Corona virus) के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमण के 546 नए मामले सामने आए. वहीं, इस वायरस से 14 मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 244 हो गई है. राज्य स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुताबिक, कोरोना संक्रमण के 546 नए मामले आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 23224 हो गई है. खास बात यह है कि इनमें से 14747 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं.
राज्य स्वास्थ्य विभाग की माने तो रविवार को पूर्वी सिंहभूम में 5, गुमला में 1, कोडरमा में 1, धनबाद में 1,पलामू में 1, रांची में 3 और पश्चिमी सिंहभूम में 2 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की इलाज के दौरान मौत हुई है. वहीं, रविवार को बोकारो 23, चतरा 1, देवघर 51, धनबाद 148, दुमका 12, पूर्वी सिंहभूम 28, गढ़वा 10, गिरिडीह 9, गोड्डा 6, गुमला 23, हजारीबाग 7, जामताड़ा 4, खूंटी 5, कोडरमा 11, पाकुड़ 3, पलामू 3, रामगढ़ 27, रांची 113, साहेबगंज 14, सरायकेला 22, सिमडेगा 12 और पश्चिम सिंहभूम में 1 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं.
546 new #COVID19 cases and 14 deaths reported in Jharkhand today. Total number of cases now at 23,224 including 14,747 recoveries and 244 deaths: State Health Department pic.twitter.com/I5gSHtaexX
16 अगस्त को 566 कोरोना पॉजिटिव हुए ठीक
साथ ही 16 अगस्त को बोकारो में 11, देवघर में 48, गढ़वा में 38, गुमला में 8, हजारीबाग में 27, जामताड़ा 4, खूंटी में 25, कोडरमा में 85, लोहरदगा में 12, पलामू में 75, रांची में 207 और सरायकेला में 26 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
40 हजार लोगों की रैंडम सैम्पल लेकर कोरोना जांच की जाएगी जानकारी के मुताबिक, झारखंड में अब तक कोरोना जांच के लिए 4 लाख 64 हजार 867 सैम्पल लिए गए हैं, जिसमें से 4 लाख 55 हजार 715 सैम्पल की जांच की गी है. इसमें से कोरोना पॉजिटिव की संख्या 23224 है. वहीं, प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामले के साथ- साथ अब सरकार का ध्यान ज्यादा से ज्यादा कोरोना संक्रमित लोगों की ट्रेसिंग पर है, ताकि बीमारी को फैलने से रोका जा सके. अभी रांची में 3 दिन में 4 हजार सैम्पल की जांच की गई है. इसके बाद 17 और 18 अगस्त को रांची, धनबाद,पलामू और पूर्वी सिंहभूम में विशेष ट्रेसिंग अभियान चलाया जाएगा, जिसमें 40 हजार लोगों की रैंडम सैम्पल लेकर कोरोना जांच की जाएगी.
राज्य में रिकवरी रेट बढ़कर 63.5% हुई
झारखंड में कोरोना संक्रमण की रफ्तार देश की रफ्तार से अभी भी तेज है. देश में संक्रमण 2.77% की रफ्तार से बढ़ रहा है तो झारखंड में इसका ग्रोथ रेट 3.51% है . देश में 20.25 दिन है डबलिंग रेट है तो झारखंड में 20.15 दिन में कोरोना मरीज डबल हो रहे हैं. देश में कोरोना का रिकवरी रेट 71.90% तो है झारखंड में रिकवरी रेट 63.5% है. देश में कोरोना का मोर्टेलिटी रेट 1.90% है जबकि झारखंड में 1.05% है. मोर्टेलिटी रेट में झारखंड राष्ट्रीय औसत दर से बेहतर स्थिति में है.