प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yaojna) के लाभ के लिए राजधानी रांची के विभिन्न बैंकों में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. इनमें अधिकतर महिला लाभुक होती हैं. दरअसल योजना के तहत खाते में राशि आने की खबर मिलने पर लाभुक (Beneficiaries) बैंक शाखाओं की ओर रूख कर रहे हैं. जब न्यूज- 18 की टीम ने बैंक में पहुंचकर महिला लाभुकों से बात की, तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए.
लाभुक तारा देवी, नीरा देवी और फरहा नाज ने बताया कि उन्हें पीएम जनधन योजना के तहत बैंक एकाउंट में पांच सौ की राशि प्रदान किये जाने की खबर मिली. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि राशि जल्दी नहीं निकाली गई, तो वह वापस हो जाएगी. इसी कारण उन जैसी लाभुक बैंक शाखाओं में बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं.
हालांकि इस भीड़ की वजह से अधिकतर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. भीड़ को लेकर बैंक निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा स्थानीय पुलिस-प्रशासन से भी मदद ले रहा है. बावजूद इसके दूरी राशि लेने की बेकरारी में महियाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है.
बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक तेजेश्वर पटनायक ने स्पष्ट किया कि जनधन योजना के तहत लगभग पांच लाख महिलाओं के खाते में पांच पांच सौ रुपये की राशि प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि मार्च और अप्रैल महीने के लिए पांच-पांच सौ रुपये दिये गये हैं. आगामी मई महीने में भी पांच सौ रुपया प्रदान किया जाएगा. उन्होंने ने राशि जल्द नहींं निकालने पर वापस लौटने की सूचना को अफवाह करार देते हुए कहा कि इस तरह के अफवाहों से लोगों को बचने की जरूरत है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 17, 2020, 09:33 IST