रांची. रांची के नामकुम थाना क्षेत्र में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए रिम्स भेजा गया है. हादसा सीआरपीएफ के कोबरा बटालियन की बस से उस वक्त हुआ जब पंचायत चुनाव की रैली रास्ते से गुजर रही थी. उसी दरम्यान बस ने 3 लोगों को कुचल डाला. इस दरम्यान सीआरपीएफ के बस चालक को लोगों ने पकड़ लिया तो जवानों ने फायरिंग की भी वारदात को अंजाम दिया.
रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के ब्यांगडीह में सड़क हादसे में 3 लोगों के घायल होने के बाद पंचायत चुनाव की रैली में शामिल लोगों ने सड़क जाम कर दिया. वहीं कोबरा की बस को भी क्षतिग्रसत कर दिया. साथ ही बस चालक को बंधक बनाने की कोशिश की. सीआरपीएफ के जवानों ने 3 राउंड हवाई फायरिंग कर ड्राइवर को बचाया.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में था और इसी वजह से हादसा हुआ है. लोगों ने घटना के विरोध में सड़क जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय विधायक ने लोगों को शांत कराया. लोगों का कहना है कि जो भी इस मामले में दोषी है उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए. घायलों की पहचान झिब्रा कच्छप, चंद्र तिर्की, अर्जुन बिहा के रूप में हुई.
जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ जवानों को लेकर बस सरायकेला जा रही थी. बस के आगे पंचायत चुनाव की प्रचार रैली थी. बस को रैली से आगे निकालने के प्रयास में ये हादसा हुआ. स्थानीय खिजरी विधायक राजेश तिर्की का कहना है कि जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. विधायक ने कहा कि अगर ड्राइवर नशे में होगा तो उसे बर्खाख्त करने की अनुशंसा की जाएगी. उन्होंने बताया कि फायरिंग करने वाले जवानों के खिलाफ भी कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CRPF, Ranchi news, Road Accidents