होम /न्यूज /झारखंड /Cyclone Asani Update: असानी तूफान का असर! झारखंड में 40 KM की रफ्तार से चलेगी हवा, इन जिलों में होगी बारिश

Cyclone Asani Update: असानी तूफान का असर! झारखंड में 40 KM की रफ्तार से चलेगी हवा, इन जिलों में होगी बारिश

Cyclone Asani: झारखंड के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और 40 से 50 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

Cyclone Asani: झारखंड के कई इलाकों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और 40 से 50 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

Cyclone Asani: बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान असानी का असर झारखंड पर दिखना शुरू हो गया है. 13 मई की शाम से अस ...अधिक पढ़ें

रांची. बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र आज यानी मंगलवार को चक्रवाती तूफान में बदल रहा है. इस तूफान को असानी नाम दिया गया है. ये इस साल प्री मानसून सीज़न में बनने वाला पहला समुद्री तूफान है. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना चक्रवाती तूफान असानी का असर झारखंड पर दिखना शुरू हो गया है. 13 मई की शाम से असर दिखना शुरू करेगा. 11 मई से 13 मई तक पांच राज्यों में लू चलने का संभावना बताई गई है. इधर झारखंड में 15 मई तक बारिश  की संभावना जताई गई है.

भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 12 से लेकर 14 मई तक राज्य के कई हिस्से में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलेगी. बारिश गर्जन के साथ वज्रपात की संभावना है. अगले चार-पांच दिनों में रांची का अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री तक रह सकता है. झारखंड के कई हिस्सों में गर्मी से राहत मिलेगी. आसमान में बादल छाए रहेंगे छिटपुट बारिश हो सकती है.

जानें कहां-कहां होगी बारिश 

झारखंड के मध्य भाग यानी रांची के अलावा बोकाराे, गुमला, हजारीबाग, खूंटी व रामगढ़, दक्षिणी भाग यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व सिमडेगा और उत्तर-पूर्वी भाग यानी देवघर, धनबाद, दुमका, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड़ और साहिबगंज जिले के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है.

जानें-जानें कब होगी बारिश 

राजधानी रांची समेत तमाम जिलों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है. गर्म हवा के साथ तपतपाती गर्मी से लोग परेशान हैं. इस बीच बढ़ती गर्मी से लोगों को राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार रांची समेत आसपास जिलों और उत्तरी पूर्वी हिस्सों में 11 मई के बाद गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है. 11 मई से 13 मई तक राज्य के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे. मेघ गर्जन के साथ बारिश और 40 से 50 प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.

प्री मानसून वाला तूफान असानी

बता दें, असानी इस साल प्री मानसून सीज़न में बनने वाला पहला समुद्री तूफान है. वैसे इस बार मार्च के महीने में दो बार कम दबाव का क्षेत्र बना, लेकिन एक भी समुद्री तूफान में तब्दील नहीं हो सका. कम दबाव के क्षेत्र के चलते इस वक्त अंडमान में ज़ोरदार बारिश हो रही है. लेकिन अब इस तूफान के चलते बारिश की गतिविधियां देश के कई इलाकों में बढ़ जाएंगी.

Tags: Bay of Bengal Cyclone, Jharkhand weather News, Rain alert

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें