होम /न्यूज /झारखंड /रांची: नामकुम के केतारी बागान में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 युवक घायल, पुलिस बल तैनात

रांची: नामकुम के केतारी बागान में दिनदहाड़े फायरिंग, 2 युवक घायल, पुलिस बल तैनात

रांची के केतारीबगना में दिनदहाड़े फायरिंग के बाद पुलिस बल तैनात.

रांची के केतारीबगना में दिनदहाड़े फायरिंग के बाद पुलिस बल तैनात.

Jharkhand News: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र मे जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों मे मारपीट पत्थरबाजी हुई. इसी दौरान गोलियों ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

रांची के नामकुम में जमीन विवाद को लेकर दिनदहाड़े फायरिंग.
दो युवक हुए घायल, केतारी बागान इलाके में पुलिस बल तैनात.

रांची. राजधानी रांची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बागान इलाके में स्थित एक कीमती जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिला. इस दौरान दो युवकों को गोली लगी और वे घायल हो गए. जनकारी एक अनुसार, एक जमीन पर कंस्ट्रक्शन का कार्य चल रहा था. इसे रुकवाने के लिए दोनों युवक महिला समुह के साथ पहुंचे तो इसे लेकर दोनों पक्षों मे विवाद हुआ. जिसके बाद मारपीट और गोलीबारी की वारदात हुई.

इस घटना में आशीष सिंह और राहुल राम नामक युवक घायल हो गए. उनके पैर मे गोली लगी है. चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल वे खतरे के बाहर हैं. वहीं, दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की वारदात के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. घटना स्थल पर तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. इसके साथ ही गोलीबारी की वारदात को अंजाम देने वालों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

बता दें कि पूरा मामला जमीन विवाद से जुड़ा है. केतारी बागान स्थित करीब 1 एकड़ 30 डिसमिल जमीन को लेकर लंबे साम्य से विवाद हो रहा है. उसी जमीन को इलाका दोनों पक्षों के बीच ये विवाद हुआ. मामले की जानकारी के बाद हेडक्वार्टर एएसपी मूमल राजपुरोहित और पुलिस की टीम पहुंची. जिसके बाद घटनास्थल से डीपीआर और एक बाइक जब्त की है. वहीं इस मामले मे 4 महिलाओं को भी डिटेन किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है.

Tags: Jharkhand news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें