रांची. झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार से ही घना कोहरा (Dense Fog In Ranchi) छाया है. आज मंगलवार को भी रांची कोहरे और धुंध के आगोश में लिपटी नजर आई. शहर में घने कोहरे का असर अब विमान सेवा (Flight Service In Ranchi) पर भी पड़ने लगा है. आलम यह है कि रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) पर सुबह से एक भी फ्लाइट नहीं उतरी है. बताया जाता है कि सुबह में दिल्ली और बेंगलुरु से विमानों पर रांची एयरपोर्ट पहुंचना था लेकिन घने कोहरे की वजह से अब तक विमान विमान रांची नहीं पहुंच पायी है. मिली जानकारी के अनुसार विस्तारा की दिल्ली से 8 बजे रांची (Delhi-Ranchi Flight) पहुंचने वाली फ्लाइट भी नहीं पहुंची. बताया जाता है कि इस फ्लाइट ने अब तक दिल्ली एयरपोर्ट से उड़ान ही नहीं भरी है. इसके अलावा सुबह एयर एशिया की बेंगलुरु से फ्लाइट भी रांची (Bengaluru -Ranchi Flight) नहीं पहुंची है.
इस बारे में एयरपोर्ट निदेशक विनोद शर्मा ने दी जानकारी देते हुये बताया कि घने कोहरे के कारण रांची में सिर्फ फ्लाइट प्रभावित हुई है. उन्होंने बताया कि सुबह गो एयरवेज की बेंगलुरु की फ्लाइट आज ऑपरेट नहीं होगी. वहीं एयर एशिया की बंगलुरू की फ्लाइट भी आज ऑपरेट नहीं होगी. शेड्यूल में ही दोनों फ्लाइट के ऑपरेट नहीं होने की सूचना दी गयी थी. सुबह 8 बजे की विस्तारा की दिल्ली से फ्लाइट 10 बजे रांची पहुंचने की संभावना है. हालांकि कोहरे की वजह से सिर्फ एक फ्लाइट डिले हुई है. वह है विस्तारा की सुबह दिल्ली से आने वाली फ्लाइट, बाकी 2 फ्लाइट आज ऑपरेशन में नहीं है.
कोहरे के कारण सड़क मार्ग भी प्रभावित
दरअसल बीते दो दिनों से रांची के आसमान में घना कोहरा छाया हुआ है. कोहरे के कारण न सिर्फ हवाई मार्ग बल्कि सड़क मार्ग भी प्रभावित है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गयी है. खासकर हाइवे पर चालक बिलकुल धीरे-धीरे वाहन चला रहे हैं. सोमवार को घने कोहरा की वजह से रांची में विजिबिलिटी काफी घट गई. 50 मीटर के बाद कुछ नही दिख रहा था. मिली जानकारी के अनुसार एनएच पर गाड़ियां फॉगलाइट के साथ धीरे धीरे चल रही है.
कोहरे के दौरान सावधानी है जरूरी
रांची में घने कोहरे की वजह रफ्तार पर भी ब्रेक लगी है. ऐसे समय में गाड़ी चलाते वक्त सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. क्योंकि कई बार ऐसा लगता है कि कोहरा खत्म हो गया है. कोहरा खत्म होने से विजिबिलिटी बढ़ जाती है. लेकिन इस दौरान विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत होती है क्योंकि थोड़ी दूरी पर अचानक घना कोहरा मिलने की संभावना रहती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Foggy weather, Ranchi Airport, Ranchi news