अब लाइसेंसी हथियार रखना हुआ महंगा
झारखंड की राजधानी रांची में सरकार ने लाइसेंसी हथियार रखनेवालों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. दरअसल, अब रिनूअल के वक्त 150 रुपए लगनेवाले रख रखाव शुल्क को बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है. इसलिए लाइसेंसधारी तेजी से अपना आर्म्स सरेंडर कर रहे हैं.
बता दें कि एक वक्त था जब एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों के लिए सुरक्षा बड़ी चिंता थी, वहीं दूसरी तरफ लाइसेंसी हथियार रखना रसूख और शख्सियत की पहचान मानी जाती थी. तब शहरों से ज्यादा लाइसेंसी हथियार गांवों में होते थे.
लिहाजा, ऐसे में जिस किसी को हथियार का लाइसेंस मिलता था वो रसूख वाला कहलाने लगता था. वहीं हाल के दिनों में रिनूअल चार्ज बढ़ाए जाने के कारण लोग अपना लाइसेंस तेजी से रद्द करा रहे हैं.
दरअसल, पिछले एक साल में 60 लाइसेंस को लोगों ने स्वत: आवेदन देकर रद्द कराया है. इससे जिला प्रशासन को नवंबर और दिसंबर में 100 और लाइसेंस रद्द होने की उम्मीद है.
बता दें कि सिर्फ अकेले रांची में एक साल में स्वेच्छा से 60 से ज्यादा लाइसेंस रद्द हुए हैं. प्रदेश के दूसरे जिलों में भी यही स्थिति है. इसका मतचलब यह कतई नहीं लगाया जा सकता कि इन हथियारों का क्रेज कम हो रहा है.
इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि रख रखाव शुल्क में वृद्धि, मेंटेंनेंस खर्च और कारतूस के दाम लोगों को लाइसेंस रद्द कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|