झारखंड में किसी भी दिन पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है (फाइल फोचो)
रांची. झारखंड में पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Elections) के लिए अब तक तारीखों का एलान नहीं किया गया है और ना ही अधिसूचना जारी की गई है लेकिन त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Jharkhand Panchayat Chunav) को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है. भावी उम्मीदवार चुनावी समीकरण बैठाने में जुट गए हैं. निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारी पूरी करने में जुटा हुआ है. गुरुवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना से संबंधित एसओपी जारी किया था. सबे के 24 जिलों में 4345 पंचायतों के लिये चुनाव आयोग के द्वारा 53 हजार 480 मतदान केंद्रों का चयन किया गया है.
झारखंड में पिछली बार 2015 में पंचायत चुनाव हुए थे. जिसमें राज्यभर में 4402 मुखिया, 545 जिला परिषद सदस्य, 5423 पंचायत समिति सदस्य, 54330 ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्वाचन हुआ था. वर्तमान में झारखंड में कुल 32660 गांव हैं. जिसमें निर्वाचित जनप्रतिनिधियों का कार्यकाल दिसंबर 2020 में ही समाप्त हो चुका है. पंचायत चुनाव नहीं होने से राज्य सरकार को 15 वें वित्त आयोग से प्राप्त होनेवाली राशि से वंचित होना पड़ेगा. इसलिए राज्य सरकार हर हाल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव जल्द से जल्द कराना चाह रही है.
राज्य निर्वाचन आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कई चरणों में कराने की तैयारी कर रही है. जिससे शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो सके. जानकारी के मुताबिक पांच से सात चरणों में राज्य में पंचायत चुनाव होने की संभावना है. मालूम हो कि झारखंड से सटे बिहार में भी इन दिनों पंचायत चुनाव हो रहे हैं. बिहार की तरह झारखंड में भी चुनाव के कई चरणों में होने की संभावना जताई जा रही है क्योंकि झारखंड उग्रवाद की समस्या से भी प्रभावित है.
.
Tags: Jharkhand Bihar News Live, Jharkhand news, Jharkhand Politics