कंपनी के एम्पलाई के बीच तालमेल बनाने में मददगार है रांची के इस रिजॉर्ट के इवेंट, जानें पूरी डिटेल
Edited by:
Agency:News18 Jharkhand
Last Updated:
माउंट मैजिका रिज़ॉर्ट के संचालक अर्पित ने कहा कि हम खास कर अपने रिज़ॉर्ट में कॉर्पोरेट फील्ड वालों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. जिससे उनके बीच एक अच्छा तालमेल बैठे व उनके बीच अगर ईगो प्रॉब्लम है या बातचीत नहीं कर रहे हैं तो हम कुछ ऐसे इवेंट्स कराते हैं जिससे उनके बीच बातचीत बढ़ती है और एक टीम स्पिरिट बिल्ड अप होता है. जिससे ऑफिस में काम करने का माहौल में सुधार आता है व काम करने में भी एक अलग सा उत्साह बना रहता है.
शिखा श्रेया/रांची. अगर आपके ऑफिस में काम करने वालों के बीच में सही तालमेल न हो और एक दूसरे से ठीक से बातचीत नहीं करते तो ऐसे में ऑफिस और कंपनी का ग्रोथ दोनों ही आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है. लेकिन रांची में एक रिजॉर्ट है जहां एम्पलाइज के बीच अच्छा तालमेल के लिए कई प्रकार के इवेंट कराए जाते हैं. इसका लाभ कई कॉर्पोरेट कंपनियों को मिल चुका है. हम बात कर रहे हैं राजधानी रांची के माउंट मैजिका रिजॉर्ट कि जहां आए दिन कॉर्पोरेट फिल्ड के लोगों के लिए कई प्रकार के कार्यकर्मों का आयोजन किया जाता है.
माउंट मैजिका रिज़ॉर्ट के संचालक अर्पित ने कहा कि हम खास कर अपने रिज़ॉर्ट में कॉर्पोरेट फील्ड वालों के लिए खास कार्यक्रम का आयोजन करते हैं. जिससे उनके बीच एक अच्छा तालमेल बैठे व उनके बीच अगर ईगो प्रॉब्लम है या बातचीत नहीं कर रहे हैं तो हम कुछ ऐसे इवेंट्स कराते हैं जिससे उनके बीच बातचीत बढ़ती है और एक टीम स्पिरिट बिल्ड अप होता है. जिससे ऑफिस में काम करने का माहौल में सुधार आता है व काम करने में भी एक अलग सा उत्साह बना रहता है.
कई सारे स्पोर्ट्स इवेंट होते हैं
यहां पर आपको कई सारे स्पोर्ट्स इवेंट देखने को मिलेंगे. कॉर्पोरेट फील्ड के लोगों के लिए खासकर यह स्पोर्ट्स इवेंट डिजाइन किया गया है. जैसे क्रिकेट जिसमें टीम स्पिरिट सबसे अहम होता है. इसके अलावा बैडमिंटन, पिट्टो, कब्बडी, सिंगिंग एंड डांसिंग, कन्फेशन टाइम, टग ऑफ़ वार जैसे गेम्स खेलाए जाते हैं. क्योंकि स्पोर्ट्स एक ऐसा माध्यम है जिसमें टीम स्पिरिट्स और आपसी बातचीत व तालमेल बैठाने का काम होता है.अर्पित बताते हैं एम्पलाइज के बीच में स्ट्रांग बॉन्ड बनाने के लिए हम एक ऐसे लोगों का ग्रुप तैयार करते है जो आपस में बातचीत नहीं करते या फिर जिनके रिश्ते आपस में थोड़े खराब है.इससे जब वह ग्रुप में होकर खेल शुरू करते हैं तो उनके बीच एक बातचीत होना शुरू होता है और जब बातचीत होती है तो कई सारी गलतफहमी मिटने लगती हैं.
यहां पर आपको कई सारे स्पोर्ट्स इवेंट देखने को मिलेंगे. कॉर्पोरेट फील्ड के लोगों के लिए खासकर यह स्पोर्ट्स इवेंट डिजाइन किया गया है. जैसे क्रिकेट जिसमें टीम स्पिरिट सबसे अहम होता है. इसके अलावा बैडमिंटन, पिट्टो, कब्बडी, सिंगिंग एंड डांसिंग, कन्फेशन टाइम, टग ऑफ़ वार जैसे गेम्स खेलाए जाते हैं. क्योंकि स्पोर्ट्स एक ऐसा माध्यम है जिसमें टीम स्पिरिट्स और आपसी बातचीत व तालमेल बैठाने का काम होता है.अर्पित बताते हैं एम्पलाइज के बीच में स्ट्रांग बॉन्ड बनाने के लिए हम एक ऐसे लोगों का ग्रुप तैयार करते है जो आपस में बातचीत नहीं करते या फिर जिनके रिश्ते आपस में थोड़े खराब है.इससे जब वह ग्रुप में होकर खेल शुरू करते हैं तो उनके बीच एक बातचीत होना शुरू होता है और जब बातचीत होती है तो कई सारी गलतफहमी मिटने लगती हैं.
इवेंट्स के साथ लजीज व्यंजन का भी लुफ्त
यहां के इवेंट्स की सबसे खास बात है कि यह इवेंट जंगलों के बीचो-बीच होता है.मतलब कि यह रिजॉर्ट जंगलों के बीच स्थित है.इसलिए यहां आपको प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलेगा.इसके अलावा इवेंट्स के साथ आप यहां लजीज व्यंजन का भी लुफ्त उठा सकते हैं.जैसे यहां की तंदूरी व कबाब काफी लोकप्रिय हैं.इवेंट्स पैकेज के साथ ही आपको खाने पीने की सुविधा भी साथ में मिलती है.
यहां के इवेंट्स की सबसे खास बात है कि यह इवेंट जंगलों के बीचो-बीच होता है.मतलब कि यह रिजॉर्ट जंगलों के बीच स्थित है.इसलिए यहां आपको प्राकृतिक सौंदर्य भी देखने को मिलेगा.इसके अलावा इवेंट्स के साथ आप यहां लजीज व्यंजन का भी लुफ्त उठा सकते हैं.जैसे यहां की तंदूरी व कबाब काफी लोकप्रिय हैं.इवेंट्स पैकेज के साथ ही आपको खाने पीने की सुविधा भी साथ में मिलती है.
पहले करानी होगी एडवांस बुकिंग
अगर आप अपने कॉर्पोरेट एम्पलाइज के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग व फिर से दोस्ती करवाना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के माउंट मैजिका रिज़ॉर्ट में.यहां आने के लिए आपको टाटीसिल्वे चौक से 200 मीटर आगे जाकर एक राइट टर्न लेना होगा.वहां से करीब 5 किलोमीटर अंदर आना हैं.वही, कॉर्पोरेट प्रोग्राम आयोजन करने के लिए आपको पहले एडवांस बुकिंग करनी पड़ेगी.एडवांस बुकिंग के लिए इस नंबर 9113187134 पर संपर्क कर सकते हैं. कॉरपोरेट इवेंट में प्रत्येक व्यक्ति 1200 से 1500 रुपए चार्ज किए जाते हैं.जिसमें सुबह से लेकर शाम तक इवेंट्स के साथ-साथ ब्रेकफास्ट, स्नेक्स व लंच की भी सुविधा होती है.
अगर आप अपने कॉर्पोरेट एम्पलाइज के बीच स्ट्रांग बॉन्डिंग व फिर से दोस्ती करवाना चाहते हैं तो आ जाइए रांची के माउंट मैजिका रिज़ॉर्ट में.यहां आने के लिए आपको टाटीसिल्वे चौक से 200 मीटर आगे जाकर एक राइट टर्न लेना होगा.वहां से करीब 5 किलोमीटर अंदर आना हैं.वही, कॉर्पोरेट प्रोग्राम आयोजन करने के लिए आपको पहले एडवांस बुकिंग करनी पड़ेगी.एडवांस बुकिंग के लिए इस नंबर 9113187134 पर संपर्क कर सकते हैं. कॉरपोरेट इवेंट में प्रत्येक व्यक्ति 1200 से 1500 रुपए चार्ज किए जाते हैं.जिसमें सुबह से लेकर शाम तक इवेंट्स के साथ-साथ ब्रेकफास्ट, स्नेक्स व लंच की भी सुविधा होती है.
और पढ़ें