रांची. त्रिकुट रोपवे हादसा और लोहरदगा हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को राज्य सरकार 5-5 लाख रुपए मुआवजा देगी. यह फैसला मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने आवासीय कार्यालय में मंगलवार को अधिकारियों के संग एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान की. साहिबगंज से रांची लौटने के तुरंत बाद मुख्यमंत्री ने यह बैठक की है. इस उच्चस्तरीय बैठक में राज्य के मुख्य सचिव से लेकर गृह सचिव और डीजीपी से लेकर आपदा प्रबंधन के सचिव उपस्थित रहे.
राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने तय किया है कि देवघर के त्रिकुट में हुए रोपवे हादसे में मारे गए लोगों के आश्रितों को राज्य सरकार 5-5 लाख रुपए बतौर मुआवजा देगी. वहीं, रामनवमी के दिन लोहरदगा में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को भी 5 लाख रुपया मुआवजे के रूप में दिया जाएगा. मुख्यमंत्री आवास पर हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह भी तय किया गया कि देवघर और लोहरदगा हादसे में घायल हुए लोगों के बेहतर इलाज का खर्च राज्य सरकार उठाएगी.
सीएम हेमंत सोरेने ने निर्देश दिया है कि रोपवे से संबंधित विशेषज्ञों को जांच समिति में शामिल किया जाए. त्रिकुट रोपवे घटना को लेकर राज्य सरकार दोषियों के विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराएगी. मुख्यमंत्री आवास पर अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने करीब 2 घंटे से ज्यादा समय तक बैठक की. बैठक में हर एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही ये भी तय करने की कोशिश हुई कि आखिर किन वजहों से त्रिकुट में हादसा हुआ. इसके साथ ही लोहरदगा में रामनवमी के दिन दो वर्गों के बीच घटित घटना को लेकर भी प्रशासनिक अधिकारियों से फीडबैक लिया गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CM Hemant Soren, Deoghar news, Rope Way
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी
Photos: UAE में प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत, दुनिया के सबसे अमीर राष्ट्रपति ने प्रोटोकॉल तोड़कर लगाया गले