सूबे को लुटेरों के हाथों से निकालकर विकास के पथ पर ले जाना ही बिरसा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी- सुबोधकांत

धरती आबा को नमन करते सुबोधकांत सहाय
कांग्रेस नेता ने विकास के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश में किसान कर्ज में डूबकर और लोग भूख से मर रहे हों, इस सबकी भी जिम्मेवारी सरकार को लेनी चाहिये.
- News18 Jharkhand
- Last Updated: November 15, 2018, 5:25 PM IST
पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने कहा कि बिरसा मुंडा के सपनों को लेकर झारखंड अलग राज्य बना. लेकिन इसके साथ कुठाराघात हुआ है. इसलिए लुटेरों के हाथों से निकालकर इसे विकास के पथ पर ले जाना ही धरती आबा को सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सुबोधकांत सहाय रांची के कोकर स्थित उनके समाधिस्थल पहुंचे थे. यहां उन्होंने बिरसा मुंडा को नमन किया. बिरसा की शहादत को याद करते हुए सुबोधकांत ने कहा कि देश की आजादी के अगुआ थे भगवान बिरसा मुंडा.
कांग्रेस नेता ने विकास के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश में किसान कर्ज में डूबकर और लोग भूख से मर रहे हों, इस सबकी भी जिम्मेवारी सरकार को लेनी चाहिये. ना कि सिर्फ उपलब्धियों की. उन्होंने कहा कि गरीबों, अकलियतों के शोषण और कमीशनखोरी के रेकॉर्ड ब्रेकर के रूप में वर्तमान सरकार को याद किया जाएगा.
(ओमप्रकाश की रिपोर्ट)ये भी पढ़ें- स्थापना दिवस कार्यक्रम में पारा शिक्षकों का बवाल, दिखाये काले झंडे, पुलिस ने चटकाई लाठी
बड़ी आबादी के मन के सवाल अब भी अनसुलझे हैं- सुदेश महतो
भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर सुबोधकांत सहाय रांची के कोकर स्थित उनके समाधिस्थल पहुंचे थे. यहां उन्होंने बिरसा मुंडा को नमन किया. बिरसा की शहादत को याद करते हुए सुबोधकांत ने कहा कि देश की आजादी के अगुआ थे भगवान बिरसा मुंडा.
कांग्रेस नेता ने विकास के दावों की पोल खोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश में किसान कर्ज में डूबकर और लोग भूख से मर रहे हों, इस सबकी भी जिम्मेवारी सरकार को लेनी चाहिये. ना कि सिर्फ उपलब्धियों की. उन्होंने कहा कि गरीबों, अकलियतों के शोषण और कमीशनखोरी के रेकॉर्ड ब्रेकर के रूप में वर्तमान सरकार को याद किया जाएगा.
(ओमप्रकाश की रिपोर्ट)ये भी पढ़ें- स्थापना दिवस कार्यक्रम में पारा शिक्षकों का बवाल, दिखाये काले झंडे, पुलिस ने चटकाई लाठी
बड़ी आबादी के मन के सवाल अब भी अनसुलझे हैं- सुदेश महतो