होम /न्यूज /झारखंड /G 20 Summit:1 मार्च को 20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे रांची, NSG और CISF जवान रहेंगे तैनात, रामगढ़ भी जाएगी टीम

G 20 Summit:1 मार्च को 20 देशों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे रांची, NSG और CISF जवान रहेंगे तैनात, रामगढ़ भी जाएगी टीम

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को ठहराने के लिए रेडिशन ब्लू होटल और BNR मे व्यवस्था की गई है.

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को ठहराने के लिए रेडिशन ब्लू होटल और BNR मे व्यवस्था की गई है.

G 20 Summit: 1 मार्च को जी-20 की बैठक के लिए 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंचेंगे. ऐसे में मेजबानी को लेकर रांची जिला ...अधिक पढ़ें

रांची. G-20 बैठक को लेकर राजधानी रांची में तैयारी शुरू हो चुकी है. दरअसल जी 20 (G 20 Summit) बैठक को लेकर झारखंड (Jharkhand) का हर महकमा अपनी-अपनी तैयारी में जुट गया है. खासकर सुरक्षा के लिहाज से हर बिंदु पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. इसके साथ ही जिला प्रशासन के द्वारा नगर निगम को शहर की सुंदरता को लेकर भी स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश  दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार 1 मार्च को जी-20 की बैठक को लेकर 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंचेंगे जिसकी मेजबानी को लेकर रांची जिला प्रशासन के साथ-साथ नगर निगम और झारखंड पुलिस मुख्यालय (Jharkhand Police Headquarter) भी पूरी तैयारी में जुट गया है.

जी-20 बैठक को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर जहां चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं तो वहीं ट्रैफिक की भी मुकम्मल व्यवस्था देखने को मिल रही है. मामले की जानकारी देते हुए रांची के प्रभारी ट्रैफिक एसपी नौशाद आलम ने बताया कि 1 मार्च को 20 देशों के प्रतिनिधि रांची पहुंचेंगे उसके बाद 2 मार्च को G20 की बैठक होनी है जिसके बाद 3 तारीख को प्रतिनिधिमंडल पतरातू डैम भी जाएगा जिसे लेकर व्यवस्था मुकम्मल की गई है.

साफ-सफाई, ट्रैफिक व्यवस्था को खास तैयारी 

वहीं उन्होंने बताया कि नगर निगम के कोआर्डिनेशन के साथ एक टीम का भी गठन किया गया है जो शहर को साफ सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाए रखने का कार्य करेगी. वहीं अतिथियों के आने व जाने तक ट्रैफिक व्यवस्था सुगम हो इसे लेकर हर बिंदु पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. रूट चार्ट भी तैयार किया जा रहा है. G20 की बैठक को लेकर रांची उपायुक्त ने भी विशेष दिशा निर्देश जारी किए है और निगम को स्पेशल ड्राइव चलाने का निर्देश दिया है.

20 पुलिस जवान, 4 सशस्त्र बल, 2 अश्रु गैस दस्ता और वज्र वाहन से लैस होती है दंगा नियंत्रण की टीम, जानें कैसे करती है काम

रेडिशन ब्लू होटल और BNR में होगी ठहरने का इंतजाम 

मामले की जानकारी देते हुए रांची के अपर नगर आयुक्त कुंवर सिंह पाहन ने बताया कि प्रस्तावित मार्ग के सौंदर्यीकरण, रंग-रोगन, सड़क निर्माण व मरम्मति, केबल शिफ्टिंग, साज- सज्जा, प्रस्तावित मार्ग से अतिक्रमण हटाने के लिए “इंक्रोचमेंट राइट” अभियान चलाया जा रहा है. वही उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को ठहराने के लिए रेडिशन ब्लू होटल और BNR मे व्यवस्था की गई है. वहीं दो अस्पतालों को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है जिसमें राज अस्पताल और मेडिका अस्पताल शामिल है.

NSG और CISF संभालेगी सुरक्षा की बागडोर 

सुरक्षा व्यवस्था की बात की जाए तो एक विशेष टीम भी गठन  किया गया है. एडीजी अभियान संजय आनन्द राव लाटकर के नेतृत्व मर एक टीम का गठन किया गया है जो इस महत्वपूर्ण आयोजन के सुरक्षा की कमान संभालेगी. वहीं इसकी मॉनिटरिंग भी करेगी. वहीं इसके साथ ही NSG और CISF की टीम भी सुरक्षा की बागडोर संभालेगी.

Tags: G20 Summit, Jharkhand news, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें