रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. आने वाले मार्च के पहले सप्ताह में G20 समिट प्रस्तावित है, जिसमें नामी-गिरामी हस्तियां रांची आएंगे. जिसको लेकर नगर निगम ने साफ-सफाई को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए हैं. नगर उपायुक्त शशि रंजन ने पिछले शनिवार को बैठक बुलाकर आने वाले 15 दिन के अंदर शहर को चकाचक करने का फरमान जारी किया है. साथ ही इसमें कोई लापरवाही ना करने का दिशा- निर्देश भी दिया है.
नगर उपायुक्त शशि रंजन ने कहा है सभी प्रतिनिधियों की सुरक्षा में लापरवाही ना हो व सड़क से लेकर सड़क के दीवारों पर भी किसी प्रकार की कोई गंदगी नहीं दिखनी चाहिए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार समित में अतिथि 2000 जवान अफसरों के सुरक्षा घेरे में रहेंगे. नगर निगम लगा पूरा शहर का कायाकल्प करने में एयरपोर्ट से बिरसा चौक होते हुए होटल रेडिसन ब्लू जाने वाले रास्ते चकाचक होंगे.
रेडिसन ब्लू पहुंचेंगे मेहमान
बताते चलें G 20 के अधिकारी बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हिनू चौक होते हुए बिरसा चौक पहुंच अर्गोदा होते हुए सीधा होटल रेडिसन ब्लू पहुंचेंगे. इस रास्ते के डिवाइडर का रंग रोगन किया जा रहा है. रास्ते में पड़ने वाली दीवारों को भी खूबसूरत पेंटिंग से रंगा जा रहा है. वहीं बिजली के तार दुरुस्त होंगे और अर्गोदा चौक- हिंदुस्तानी ढाबा के पास वर्टिकल गार्डन बनेगा.
सड़क पर दुकान लगाने की रहेगी मनाही
एयरपोर्ट से बिरसा चौक तक एयरपोर्ट की बाउंड्री पर झारखंड की कला संस्कृति को पेंटिंग से दिखाया जाएगा. चौक चौराहे पर भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. एयरपोर्ट से हिनू चौक तक रोड के किनारे झाड़ी है और बिजली के तार लटके है. उसे हटाने के लिए भी कहा गया है. इस रास्ते में कोई भी वाहन और रोड पर दुकान लगाने पर अच्छा खासा जुर्माना वसूला जाएगा.
डीसी ने बुलाई बैठक, तैयारी का लिया जायजा
डीसी राहुल सिन्हा ने भी बीते मंगलवार को सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ बैठक बुला त्यारियों का जायजा लिया. डीसी ने कहा सुरक्षा में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी, इसके लिए विशेष रणनीति बनाई जा रही है. साथी डीसी ने अगले 20 दिनों के अंदर पूरे शहर का कायाकल्प करने का निर्देश जारी किया. जिसको लेकर नगर निगम के कर्मचारी पूरे शहर को चमकाने में दिन-रात एक कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
Weather Today Live: कसौली में गिरे ओले, नारकंडा-कुफरी में बर्फबारी, हिमाचल में जमकर बारिश, 8 डिग्री गिरा पारा
अक्षय से धोखा मिलने के बाद टूट गई थीं रवीना, अनिल थडानी ने दिया सहारा, पहले साथ किया बिजनेस, फिर बन गए हमसफर
SKY की वापसी नामुमकिन! 3 और दिग्गज टी20-वनडे में नहीं कर सके एक जैसा प्रदर्शन, एक तो वर्ल्ड कप तक जीत चुका