युवती का आरोप है कि उसे यह कहकर धमकाया गया कि वह युवक के साथ नहीं घूमे वर्ना जेल भेज दिया जाएगा.
रांची. झारखंड के रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती ने पुलिस कर्मियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. मामले की शिकायत के बाद अब पुलिस युवती को परेशान कर रही है. मामले को लेकर पीड़ित युवती ने प्रभारी सिटी एसपी से शिकायत की है. एसपी ने जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
दरअसल, रांची में आयोजित भारत और न्यूजीलैंड के बीच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच देखकर युवती अपने पुरुष दोस्त के साथ रांची के मेन रोड गई थी.
इसके बाद मेन रोड में होटल में खाना खाने के बाद युवती 12 बजे अपने दोस्त के साथ लौट रही थी. इसी दरम्यान पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन ने उनके साथ पुछताछ की. युवती का आरोप है कि उसे जातिसूचक गालियां भी पुलिस कर्मियों ने दी. साथ ही युवती का आरोप है कि उसे यह कहकर धमकाया गया कि वह युवक के साथ नहीं घूमे वर्ना जेल भेज दिया जाएगा. पुलिसकर्मियों ने युवती और उसके दोस्त का मोबाइल नंबर भी लिया था और फिर छोड़ दिया गया.
पुलिसकर्मी का आ रहा मैसेज
अब युवती के मोबाइल नंबर पर एक पुलिसकर्मी का मैसेज आ रहा है. मैसेज के माध्यम से युवती को गुड मॉर्निंग कहा है. इस पर युवती ने प्रभारी सिटी एसपी से मुलाकात की और शिकायत की है और मामले में इंसाफ की गुहार लगाई है. युवती की शिकायत पर प्रभारी सिटी एसपी नौशाद आलम ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें की युवती मूल रूप से सिमडेगा की रहनेवाली है और वर्तमान में डोरंडा कॉलेज में पढ़ती है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New Zealand cricket, Ranchi news, Team india