गीता कोड़ा
क्या गीता कोड़ा विधायक से सांसद बन पाएंगी? इस सवाल का जवाब रविवार यानी 23 मई को सामने आ जाएगा. गीता कोड़ा लगातार दूसरी बार सिंहभूम सीट पर लोकसभा चुनाव लड़ी हैं. इस बार भी उनका मुकाबला प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा से रहा. पिछली बार वह गिलुवा से हार गई थीं. उससे पहले उनके पति और पूर्व सीएम मधु कोड़ा 2009 में यहां से सांसद बने थे. ऐेसे में क्या गीता कोड़ा इस बार पति की इस सीट को वापस ले पाएंगी, उनके सामने ये बड़ी चुनौती है.
लगातार दो बार रही हैं विधायक
सिंहभूम सीट पर इस बार गीता कोड़ा कांग्रेस प्रत्याशी के तौर पर मैदान में हैं. लेकिन पिछली बार वह अपने पति मधु कोड़ा की पार्टी जय भारत समानता के टिकट पर चुनावी दंगल में थीं. गीता कोड़ा फिलहाल पश्चिमी सिंहभूम के जगन्नाथपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. यहां से वह लगातार दूसरी बार 2014 में विधायक चुनी गईं. 2009 में वह जय भारत समानता पार्टी से चुनाव लड़कर पहली बार झारखंड विधानसभा पहुंचीं. उनके नाम सूबे में सबसे कम उम्र में विधायक बनने का रिकॉर्ड है. उस वक्त उनकी उम्र मात्र 25 वर्ष थी. गीता कोड़ा झारखंड विधानसभा में प्रखर विधायक की भूमिका निभाती रही हैं. वह स्थायी समितियों की सदस्य और सभापति भी रह चुकी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Singhbhum S27p10
'पठान' पर पहली बार बोले शाहरुख खान, जॉन अब्राहम को लेकर रखी अपनी राय; दीपिका ने भी कही बड़ी बात
मुरली विजय के बल्ले से इंटरनेशनल क्रिकेट में निकले 4490 रन, फिर भी केवल धोखेबाज दोस्त के रूप में रह गए मशहूर
Kota Doria Sarees: सोने-चांदी के तार और रेशम से सजती हैं कोटा डोरिया साड़ियां, विदेशों में भी है डिमांड