सोने व चांदी में उछाल
रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची में लग्न के चढ़ने के साथ-साथ ही सोने व चांदी की बढ़ती डिमांड का असर इनके दामों में भी देखी जा सकती है. आज 3 फरवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 44,120 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 46,328 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 77,300 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.
सर्राफा व्यापारी प्रतिक शर्मा ने News18 Local को बताया कि सोने व चांदी के भाव में जबरदस्त बढ़ोतरी देखी गयी है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 2,500 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं. .आज चांदी प्रति किलो 77,300 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल- (गुरुवार) शाम तक चांदी 74,800 रुपये की दर से बिक्री की गई है.
सोने की डिमांड बढ़ी तो भाव भी बढ़ा
प्रतिक ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में 650 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखी गयी हैं. 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल(गुरुवार) शाम 43,440 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 44,120 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 680 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं. वहीं, गुरुवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,616 रुपये के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 46,328 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 712 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं.
सर्राफा बाजार में हैं रौनक
लग्न को देखते हुए सर्राफा की मांग बढ़ी है. इससे दामों में भी वृद्धि हो रही है. शादी के सीजन के मद्देनजर लोग लोग कर खरीदारी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि 8 ग्राम सोने की कीमत आने वाले दिनों में 50,000 रुपए तक भी जा सकते हैं.
मेन रोड़ के नवरतन ज्वेलर्स में खरीदारी करने आई नेहा कहती हैं कि सोना का भाव आसमान छू रहा है. लेकिन इसे येलो प्रॉपर्टी समझकर अभी ही खरीदारी करने में समझदारी है, क्योंकि आने वाले दिनों में इसके भाव और बढ़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gold Prices Today, Jharkhand news, Ranchi news, Silver Price Today, Wedding Function
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!