होम /न्यूज /झारखंड /Gold Price Today: रांची में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी, यहां जानें आज का ताजा भाव

Gold Price Today: रांची में सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी जारी, यहां जानें आज का ताजा भाव

सोने-चांदी के भाव में तेजी

सोने-चांदी के भाव में तेजी

Gold- Silver Price in Ranchi Today: सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य आशीष शर्मा ने News18 Lo ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शिखा श्रेया

रांची. मल्‍टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव का सिलसिली जारी है. एक तरह जहां खरमास के बाद शादियों का सीजन शुरू होने वाला है. वहीं, दूसरी तरह बढ़ती मांग की वजह से सोना-चांदी भी दिनों-दिन महंगा होते जा रहा है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में भी सोने व चांदी के भाव में तेजी देखी गयी हैं. रांची में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज (शनिवार) 56,550 रुपए व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 56,350 रुपए तय की गयी हैं. वहीं, चांदी प्रति किलो 75,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य आशीष शर्मा ने News18 Local को बताया कि सोना व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी गयी हैं. प्रति किलो चांदी के दर में आज 300 रुपए की उछाल देखी गयी हैं. आज चांदी प्रति किलो 75,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (शनिवार) शाम तक चांदी 75,400 रुपये की दर से बिक्री की गई है.

सोना का भाव बढ़ा
आशीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (शनिवार) शाम 56,350 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 56,550 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 200 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी है. वहीं, शनिवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,170 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,380 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 210 रुपए की बढ़ोतरी हुई है.

जानिए 24 कैरेट व 22 कैरेट में अंतर
शर्मा के मुताबिक, 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होने के कारण काफी लचीला और कमजोर होता है. इस कारण इससे गहने नहीं बनाए जा सकते हैं.

Tags: Gold Price Today, Jharkhand news, Marriage news, Ranchi news, Silver Price Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें