सोना हुआ सस्ता
रिपोर्ट- शिखा श्रेया
रांची. लग्न में सोने-चांदी की मांग बढ़ने का असर इसके दामों पर भी दिख रहा था. कीमतों में उछाल का सिलसिला खरमास शुरू होने के बाद भी नहीं थम रहा था. लेकिन आज सोने के भाव में थोड़ी गिरवाट आई है. वहीं चांदी में तेजी बरकरार है. आज 26 मार्च को रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 56,400 रुपए व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का भाव 59,220 रुपए तय किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 76,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने News18 Local को बताया कि सोना के भाव में नरमी व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 300 रुपए का उछाल आया है. आज चांदी प्रति किलो 76,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(शनिवार) शाम तक चांदी 75,700 रुपये की दर से बिक्री की गई है.
सोने के भाव में गिरावट
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 150 रुपए की गिरावट देखी जा रही है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल(शनिवार) शाम 56,550 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 56,400 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 150 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं. वहीं, शनिवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,380 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,220 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 160 रुपए की गिरावट आई है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सर्राफा बाजार के विशेषज्ञों मनीष शर्मा के अनुसार, आज सोने की कीमत में मुनाफावसूली का दबाव है, क्योंकि अमेरिकी डॉलर के शनिवार को 7 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद दाम में राहत देखी गई है. इसे सराफा बाज़ार में भी रौनक देखने को मिली है. शादी का सीजन भी शुरू होने वाला हैं, इसलिए लोग अच्छी खासी खरीदारी कर रहे हैं.
.
Tags: Gold Price Today, Jharkhand news, Marriage news, Ranchi news, Silver Price Today
39 ब्रिज, 6 इंटरचेंज और फ्लाईओवर, 109 किलोमीटर लंबे हाइवे में कई खूबियां, यात्रियों का टाइम और पैसा दोनों बचा
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक