होम /न्यूज /झारखंड /Gold Rate in Ranchi: नवरात्रि के पहले दिन रांची में बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate in Ranchi: नवरात्रि के पहले दिन रांची में बढ़े सोने-चांदी के दाम, जानें 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate Today in Ranchi: रांची सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है.

Gold Rate Today in Ranchi: रांची सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव में इजाफा देखने को मिला है.

Gold Rate Today in Ranchi: रांची के सर्राफा बाजार में चैत्र नवरात्रि के पहले दिन 22 और 24 कैरेट सोने के भाव में इजाफा द ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया

Gold Rate Today in Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची में सोने व चांदी की चमक बरकरार हैं. चैत्र नवरात्रि के पहले दिन रांची के सर्राफा बाजार में 200 रुपये की बढ़त के साथ 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज (बुधवार) 56,550 रुपये है. जबकि 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का भाव 59,380 रुपये है. 24 कैरेट सोने के भाव में 210 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, चांदी की कीमत में 700 रुपये का उछाल देखने को मिला है.इसके साथ चांदी का भाव प्रति किलो 74,700 रुपये हो गया है.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य अभिनव शर्मा ने News18 Local को बताया कि सोने व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिली है. साथ ही बताया कि प्रति किलो चांदी के दर में आज 700 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आज (22 मार्च) चांदी प्रति किलो 74,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (मंगलवार) शाम तक चांदी 74,000 रुपये की दर से बेची गई थी.

सोने के भाव भी बढ़े
अभिनव शर्मा ने बताया कि बुधवार (22 मार्च) को 22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के भाव में तेजी आई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (मंगलवार) शाम 56,350 रुपये बिका था. आज इसकी कीमत 56,550 रुपये तय की गई है. दाम में 200 रुपये का इजाफा हुआ है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,170 रुपये के भाव से खरीदा था. आज इसकी कीमत 59,380 रुपये है. 24 कैरेट सोने की कीमत में प्रति 10 ग्राम 210 रुपये का बदलाव आया है.

सोना जाएगा 64,000 के पार
अभिनव शर्मा बताते हैं कि शेयर बाजारों में गिरावट से गोल्ड को सपोर्ट मिला है. बैंकिंग संकट गहराने से दुनियाभर के शेयर बाजारों में कोहराम मचा है और इसका फायदा गोल्ड को हो रहा है. उन्होंने कहा कि गोल्ड सुरक्षित निवेश है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी कीमत 2,185 डॉलर प्रति ओंस (28.34 ग्राम) तक जा सकती है. घरेलू स्तर पर प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 64,000 रुपये तक पहुंच सकती है.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold Prices Today, Gold Rate Today, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें