सोने के भाव स्थिर, चांदी हुई महंगी
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना के भाव में स्थिरता व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है. यानी कल के मुकाबले आज चांदी अधिक दामों पर खरीदी व बेची जाएगी. जबकि सोना के भाव पर खरीदा-बेचा जाएगा. रांची के सर्राफा बाजार में आज, 31 जनवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,360 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,528 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 74,700 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.
सर्राफा व्यापारीकिशोर पांडे ने News18 Local को बताया कि सोने के भाव में स्थिरता व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी के दर में 500 की बढ़ोती हुई है. आज चांदी प्रति किलो 74,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(सोमवार) शाम तक चांदी 74,200 रुपये की दर से बिक्री की गई है.
सोने के भाव में कोई हलचल नहीं
किशोर ने बताया 22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुई है. 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल(सोमवार) शाम 43,360 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 43,360 रुपये तय की गई है. यानी दाम में कोई हलचल नहीं है. वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,528 रुपये के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 45,528 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में कोई बदलाव नहीं देखी जा रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
PHOTOS: फ्लाइट में नहीं बैठ सका शख्स, तो खेत में बना डाला ’हवाई जहाज’ वाला घर, अब देखने उमड़ती है भीड़
साउथ की रीमेक में हमेशा नहीं बजा अजय देवगन का 'डंका', Unlucky रहीं तमिल फिल्में! अब 'भोला' पर 'सिंघम' का भरोसा
'हिटमैन' शर्मा के ये फोटोज देख आप भी कहेंगे एक्टर क्यों नहीं बने भाई, साले साहब की शादी में ग्रीन कुर्ता में ढाया कहर