होम /न्यूज /झारखंड /Gold Silver Price in Ranchi : सोने के भाव स्थिर, चांदी फिर से चमकी, खरीदारी से पहले जान लें भाव

Gold Silver Price in Ranchi : सोने के भाव स्थिर, चांदी फिर से चमकी, खरीदारी से पहले जान लें भाव

सोने के भाव स्थिर, चांदी हुई महंगी

सोने के भाव स्थिर, चांदी हुई महंगी

Gold Silver price in Ranchi: सर्राफा व्यापारी किशोर पांडे ने News18 Local को बताया कि सोने के भाव में स्थिरता व चांदी क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया

रांची. झारखंड की राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना के भाव में स्थिरता व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है. यानी कल के मुकाबले आज चांदी अधिक दामों पर खरीदी व बेची जाएगी. जबकि सोना के भाव पर खरीदा-बेचा जाएगा. रांची के सर्राफा बाजार में आज, 31 जनवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,360 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,528 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 74,700 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.

सर्राफा व्यापारीकिशोर पांडे ने News18 Local को बताया कि सोने के भाव में स्थिरता व चांदी के भाव में बढ़ोतरी देखी जा रही है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी के दर में 500 की बढ़ोती हुई है. आज चांदी प्रति किलो 74,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(सोमवार) शाम तक चांदी 74,200 रुपये की दर से बिक्री की गई है.

सोने के भाव में कोई हलचल नहीं

किशोर ने बताया 22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के भाव में कोई बदलाव नहीं हुई है. 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल(सोमवार) शाम 43,360 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 43,360 रुपये तय की गई है. यानी दाम में कोई हलचल नहीं है. वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,528 रुपये के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 45,528 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में कोई बदलाव नहीं देखी जा रही है.

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें