होम /न्यूज /झारखंड /Gold Silver Price in Ranchi Today: सोने के भाव में तेजी, चांदी में भी उछाल, जानें आज का ताजा रेट

Gold Silver Price in Ranchi Today: सोने के भाव में तेजी, चांदी में भी उछाल, जानें आज का ताजा रेट

सोने व चांदी के भाव में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल रहा है.

सोने व चांदी के भाव में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल रहा है.

सर्राफा व्यापारी आशीष शर्मा ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 300 रुपये की बढ़ोतरी दर ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. वैश्विक मंदी के बीच में सोने व चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. आज 1 अप्रैल को सोने व चांदी के भाव में अच्छा खासा इजाफा देखने को मिल रहा है. अगर आप सोने में इन्वेस्टमेंट या गहने खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो एक बार आज का रेट जान लें. शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,550 रुपये व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का भाव 59,380 रुपए तय की गयी है.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य आशीष शर्मा ने News18 Local को बताया सोना व चांदी के भाव में अच्छी खासी बढ़ोतरी देखी गयी है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 1300 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आज चांदी प्रति किलो 77,500 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 76,200 रुपये की दर से बिक्री की गई है.

सोना के भाव में उछाल
आशीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 300 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (शुक्रवार) शाम 56,250 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 56,550 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 300 रुपए की बढ़ोतरी हुई हैं. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,060 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,380 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 320 रुपए की बढ़ोतरी देखी गयी हैं.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
आशीष शर्मा बताते हैं, अमेरिकी और यूरोप में बैंकिंग संकट की वजह से पूरी दुनिया में आर्थिक मंदी की आशंका गहरा गई है. उस वजह से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. दुनियाभर के केंद्रीय बैंकों ने बड़ी मात्रा में सोने की खरीदारी शुरू कर दी है. जिसका असर खास तौर पर रांची के सराफा बाज़ार में भी देखने को मिल रही हैं.

Tags: Gold Rate Today, Silver Price Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें