सोना का भाव गिरा, चांदी में तेजी
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव बना हुआ है. अब खरवास की भी शुरुआत हो चुकी है. इसका असर भी बाजार में देखने को मिल रहा है. आज रांची के सराफा बाजार में सोने के भाव में गिरावट व चांदी के भाव में उछाल दर्ज की जा रही है.
आज 16 मार्च को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 10 ग्राम 54,600 रुपये व 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम का दाम 57,330 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 72,500 रुपये है. उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.
सर्राफा व्यापारी अनिल ने News18 Local को बताया कि सोने के भाव में गिरावट व चांदी के भाव में बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 500 रुपए की बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज चांदी प्रति किलो 72,500 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(बुधवार) शाम तक चांदी 72,000 रुपये की दर से बिक्री की गई है.
सोने के भाव में कमी
अनिल ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में करीब 100 रुपए की गिरावट आई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल(बुधवार) शाम 54,700 रुपये बिका. आज इसकी कीमत 54,600 रुपये तय की गई है.
यानी दाम में 100 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं. वहीं, बुधवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 57,440 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 57,330 रुपये तय की गयी है. यानी भाव 110 रुपए की कमी आई है.
बाजार पर दिखने लगा खरमास का असर
सर्राफा व्यापारी अनिल ने कहा, इधर लगातार सोने के भाव में उतार-चढ़ाव जारी है. लोकल मार्केट का असर भाव में काफी कम पड़ता है, अधिकतर अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुपए व डॉलर की समीक्षा का असर सोने के दामों में देखा जाता है.
हालांकि 15 तारीख से खरमास शुरू हो चुका है. जिसका असर भी सोने बाजार में देखा जा रहा है. सोने की डिमांड कम होने लगी है, लेकिन खरवास खत्म होते हैं एक बार फिर से सोने की चमक वापस लौटेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
छक्के लगाने में Suryakumar से आगे, स्ट्राइक रेट Rohit Sharma से भी ज्यादा, Mumbai Indians का बेरहम बैटर पलटेगा खेल
सालों बाद अब ऐसी दिखती हैं ‘प्रेम रोग’ की ‘मनोरमा’, मासूमियत से बनाया था दीवाना, अब बना ली है लाइमलाइट से दूरी
IPL 2023: रोहित शर्मा कर सकते हैं विराट कोहली की बराबरी, 5 रिकॉर्ड्स कर सकते हैं अपने नाम