सोना का भाव गिरा, चांदी भी फिसली
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. शादी के सीजन में सोना के बढ़ते दामों से लोगों के पसीने छूटते दिख रहे हैं. भाव बढ़ने का सिलसिला खरमास शुरू होने के बाद भी जारी रहा. शनिवार, रविवार को भाव में उछाल के साथ सोमवार को सोने व चांदी के भाव में स्थितरा दिखी थी. आज इसकी कीमत में गिरावट दर्ज की गई है. रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 56,350 की कीमत रुपये तय की गई है. वहीं, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का भाव 59,170 रुपये है. जबकि चांदी प्रति किलो 74,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने News18 Local को बताया सोना व चांदी के भाव में कोई हल्की गिरावट देखी गयी हैं. अगर चांदी की बात करे तो प्रति किलो चांदी के दर में आज 400 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं. आज चांदी प्रति किलो 74,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (सोमवार) शाम तक चांदी 74,400 रुपये की दर से बिक्री की गई है.
सोना के भाव में हल्की गिरावट
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोने के भाव में करीब 500 रुपए की गिरावट देखी जा रही है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (सोमवार) शाम 56,850 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 56,350 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 500 रुपए की गिरावट देखी गयी है. वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,690 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,170 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 520 रुपए की गिरावट देखी गयी हैं.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
एक्टिंग छोड़ इस एक्ट्रेस ने कबूल किया निकाह, सामने आई मेहंदी- हल्दी की तस्वीरें, लंबे वक्त बाद दिखा ये चेहरा
देश में कहां बनती हैं ट्रेन, एक बोगी पर कितना खर्च आता और कैसे लगते पहिये, देखिये फैक्ट्री के अंदर का नजारा
IPL 2023 Final: GT vs CSK के बीच महामुकाबला आज, इस खिलाड़ी को प्लेइंग XI में मिल सकता है मौका, कौन जाएगा बाहर?