सोने व चांदी के भाव स्थिर
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी में आज सोमवार को सोना और चांदी की कीमतों में स्थिरता देखी जा रही है. सोने की कीमत में लगातार तीन दिन बढ़ोतरी के बाद रविवार को गिरावट देखी गई है. वहीं चांदी 300 रुपये महंगी हुई थी. लेकिन आज दोनों के भाव में कोई हलचल नहीं है. आज 27 मार्च को रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,400 रुपये व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 59,220 रुपये तय किया गया है. वहीं, चांदी प्रति किलो 76,000 रुपये की दर से बिक्री की जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य आशीष शर्मा ने News18 Local को बताया सोना व चांदी के भाव में आज कोई हलचल नहीं है. प्रति किलो चांदी के दर में आज कोई बदलाव नहीं देखी जा रही है. आज चांदी प्रति किलो 76,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल भी(रविवार) चांदी 76,000 रुपये के दर से बिक्री की गई है.
सोना का भाव स्थिर
आशीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोनाके भाव में आज कोई बदलाव नहीं देखी जा रही है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल(रविवार) शाम 56,400 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 56,400 रुपये तय की गई है. यानी दाम में स्थिरता बनी हुई है. वहीं, रविवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,220 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,220 रुपये तय की गयी है. यानी इसके भाव में भी कोई हलचल नहीं है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट
सर्राफा बाजार के विशेषज्ञ आशीष शर्मा के अनुसार, आज सोने की कीमत में कोई बदलाव नहीं हैं. अमेरिकी डॉलर के शनिवार को 7 सप्ताह के निचले स्तर पर पहुंचने के बाद दाम में फ़िलहाल थोड़ी राहत हैं. लोगों के लिए सोना खरीदने या इंवेस्मेंट् करने का यह अनूकूल मौका हैं. सराफा बाजार में थोड़ी चमक हैं क्योंकि आर्थिक मंदी को देखते हुए लोग सोने में अधिक दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
.
Tags: Gold Price Today, Silver Price Today
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!