होम /न्यूज /झारखंड /Gold Silver Price In Ranchi: सोने के भाव गिरे, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज के रेट

Gold Silver Price In Ranchi: सोने के भाव गिरे, चांदी भी हुई सस्ती, जानें आज के रेट

सोने चांदी की लेटेस्ट कीमतें

सोने चांदी की लेटेस्ट कीमतें

Gold Silver Price In Ranchi: सर्राफा व्यापारी रौनक ने News18 Local को बताया कि प्रति किलो चांदी के दर में आज 400 रुपये ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी के सर्राफा बाजार में सोना व चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है. यानी कल के मुकाबले आज सोना व चांदी कम कम दामों पर खरीदी व बेची जाएगी. रांची के सर्राफा बाजार में आज, 28 जनवरी को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,240 रुपये व 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,400 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 74,600 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.

सर्राफा व्यापारी रौनक ने News18 Local को बताया कि सोने व चांदी के भाव में गिरावट देखी जा रही है. सर्राफा का दाम अंतरराष्टीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 400 रुपये की गिरावट देखी गयी है. आज चांदी प्रति किलो 74,600 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(शुक्रवार) शाम तक चांदी 75,000 रुपये की दर से बिक्री की गई है.

सोने के भाव में उछाल
प्रतिक ने बताया 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में 400 रुपये से अधिक की गिरावट देखी जा रही हैं. 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल (शुक्रवार) शाम 43,720 रुपये बिका. आज इसकी कीमत 43,240 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 480 रुपये की गिरावट आई है. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,904 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 45,400 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 504 रुपये की गिरावट देखी गयी है.

Tags: Gold Rate, Silver price

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें