सोने का भाव गिरा, चांदी स्थिर
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी में आज मंगलवार को सोना की कीमत में गिरावट व चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है. पिछले कुछ दिनों से चली आ रही सोने व चांदी में तेजी दो दिनों से थमी हुई गई. शादी का सीजन शुरू होने वाला हैं अगर आप गहने बनाने की प्लानिंग कर रहे तो यहां आप सोने-चांदी का ताजा भाव जान लीजिए. रांची के सर्राफा बाज़ार में 28 मार्च को 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम की कीमत 56,300 रुपए व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का भाव 59,120 रुपए तय किया गया है. वहीं, चांदी अपने पुराने भाव में 76,000 रुपये प्रति किलो बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य आशीष शर्मा ने News18 Local को बताया कि आज सोना के भाव में गिरवाट आई है. वहीं, चांदी का स्थिर है. प्रति किलो चांदी के दर में आज कोई बदलाव नहीं देखी जा रही है. आज चांदी प्रति किलो 76,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(सोमवार) को भी चांदी 76,000 रुपये की दर से बिक्री की गई है.
सोना का भाव घटा
आशीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में आज 100 रुपए की गिरावट आई है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल(सोमवार) शाम 56,400 रुपये बिका. आज इसकी कीमत 56,300 रुपये तय की गई है. यानी दाम में 100 रुपए की गिरावट आई है. वहीं, सोमवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,220 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 59,120 रुपये तय की गयी है. यानी इसके भाव में 100 रुपए की कमी आई है.
बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने
आशीष शर्मा ने बताया, सोनार बाजार भाव से ज्यादा पैसे लेते हैं. आपको जान लेना जरूरी है कि, बाजार भाव प्योर धातु का होता है. ये गहनों का रेट नहीं होता. इसलिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज के साथ GST लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news