सोना हुआ सस्ता, चांदी भी फिसली
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. बुधवार को सोना और चांदी खरीदने वालों के लिए बेहतरीन दिन साबित हो रहा है. आज सोना और चांदी दोनों सस्ते हुए हैं. कमजोर वैश्विक रुख के बीच बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत आज 56,050 रुपए व 24 कैरेट 10 ग्राम सोने के भाव 58,850 रुपए तय की गयी हैं. वहीं चांदी प्रति किलो 75,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने News18 Local को बताया सोना व चांदी के भाव में गिरवाट देखी गयी है. प्रति किलो चांदी के दर में आज 300 रुपए की गिरावट देखी गयी है. आज चांदी प्रति किलो 75,700 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल(मंगलवार) शाम तक चांदी 76,000 रुपये की दर से बिक्री की गई है.
सोना का भाव घटा
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में आज करीब 250 रुपए की गिरावट दर्ज की गयी है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल(मंगलवार) शाम 56,300 रुपये बिका. आज इसकी कीमत 56,050 रुपये तय की गई है.
यानि दाम में 250 रुपए की गिरावट बनी हुई हैं. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,120 रुपये के भाव से खरीदा. आज इसकी कीमत 58,850 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में 270 रुपए की गिरावट आई है.
.
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
Success Story: डिप्रेशन के चलते NDA से निकाले गए, विदेश की हाई पेइंग जॉब छोड़ी, फिर 53 रैंक के साथ बने आईएएस
NIRF Ranking 2023: फिर से टॉप पर है एम्स दिल्ली, बेस्ट मेडिकल कॉलेज की लिस्ट जारी, आप भी करें चेक
'फुकरे' या 'शोले' ही नहीं, सिनेमाघरों में दो-दो बार रिलीज हुईं ये 5 फिल्में, क्लाइमैक्स तक दर्शक नहीं छोड़ पाए सीट