होम /न्यूज /झारखंड /Gold Rate in Ranchi: सोने का भाव चढ़ा, चांदी स्थिर, देखें सर्राफा बाजार का लेटेस्‍ट ट्रेंड

Gold Rate in Ranchi: सोने का भाव चढ़ा, चांदी स्थिर, देखें सर्राफा बाजार का लेटेस्‍ट ट्रेंड

Gold Price in Ranchi Today: रांची में सोने की कीमत बढ़ी है.

Gold Price in Ranchi Today: रांची में सोने की कीमत बढ़ी है.

Gold Silver Price in Ranchi Today: रांची के सर्राफा बाजार में 22 और 24 कैरेट सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. हालांकि चां ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शिखा श्रेया

रांची. झारखंड की राजधानी रांची में लग्न के चढ़ने के साथ ही सोने व चांदी की बढ़ती डिमांड बढ़ गई है. इसका इसर इसके दामों पर भी दिख रहा है. सोने की कीमत में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जबकि चांदी के दाम स्थिर हैं. आज (8 फरवरी) को 22 कैरेट सोने की कीमत प्रति 8 ग्राम 43,440 रुपये, तो 24 कैरेट प्रति 8 ग्राम का दाम 45,616 रुपये है. वहीं, चांदी की कीमत प्रति किलो 74,000 रुपये है. असल में उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है.

सर्राफा व्यापारी प्रतीक शर्मा ने News18 Local को बताया कि सोने के दाम में बढ़ोतरी व चांदी के भाव में स्थिरता देखी जा रही है. सर्राफा का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है. प्रति किलो चांदी के दर में आज कोई हलचल नहीं देखी गयी हैं .आज चांदी प्रति किलो 74,000 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (मंगलवार) को भी चांदी 74,000 रुपये के दर से बिक्री की गई है.

सोना का चमक बरकरार
मनीष ने बताया कि 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम के भाव में 75 रुपए से अधिक की बढ़ोतरी देखी जा रही है. 22 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम कल (मंगलवार) शाम 43,360 रुपये बिका था. आज इसकी कीमत 43,440 रुपये तय की गई है. यानी दाम 80 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 8 ग्राम 45,528 रुपये के भाव से खरीदा, जो कि अब 45,616 रुपये है. 24 कैरेट सोने की कीमत में 88 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.

सराफा बाजार में हैं रौनक
सर्राफा व्यापारी प्रतीक शर्मा कहते हैं कि सोने के बढ़ते दामों का असर लोगों की पसंद पर ही पड़ रही है. लोग सस्ते में अच्छी चीज खरीदना चाहते हैं. 8 ग्राम सोने की कीमत आने वाले दिनों में 50,000 रुपए तक भी जाने की उम्मीद है. जबकि मेन रोड़ के नवरतन ज्वेलर्स में खरीदारी करने आई शगुन कहती हैं कि फिलहाल सोना का दाम थोड़ा सही चल रहा है. इसलिए बहन की शादी के लिए खरीदारी कर रही हूं, लेकिन पहले की तरह खरीदारी नहीं हो पा रही है. अब गिफ्ट में सोने की जगह चांदी से बने हुए चीजें देनी पड़ रही हैं.

Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Gold price News, Gold Rate Today, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें