होम /न्यूज /झारखंड /Gold Price in Ranchi Today: खरमास शुरू होने के बाद रांची में सोने-चांदी का भाव स्थिर, जानें आज का लेटेस्‍ट

Gold Price in Ranchi Today: खरमास शुरू होने के बाद रांची में सोने-चांदी का भाव स्थिर, जानें आज का लेटेस्‍ट

सोने-चांदी के भाव स्थिर

सोने-चांदी के भाव स्थिर

Gold Silver Price in Ranchi Today: रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 5,6850 की कीमत रुपये तय क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- शिखा श्रेया

रांची. खरमास शुरू होने के बाद भी झारखंड में सोने-चांदी की कीमत में तेजी बनी हुई थी. शनिवार व रविवार को सोने-चांदी में भारी उछाल देखी गई थी, लेकिन आज सर्राफा की कीमत स्थिर बनी हुई है. रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 5,6850 की कीमत रुपये तय की गई है. वहीं, 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम का भाव 5,969 रुपये है. जबकि चांदी प्रति किलो 74,400 रुपये के भाव से बेची जाएगी.

सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य विपिन शर्मा ने News18 Local को बताया कि आज सोना व चांदी के भाव में कोई बदलाव नहीं देखी जा रही है. अगर चांदी की बात करे तो इसके दर में आज स्थिरता देखी गई है. आज चांदी प्रति किलो 74,400 रुपये के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (रविवार) शाम तक चांदी 74,400 रुपये प्रति किलो के दर से बिक्री की गई है.

सोने के भाव स्थिर
विपिन शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना के भाव में भी आज कोई हलचल नहीं है. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल (रविवार) शाम 56,850 रुपये बिका. आज भी इसकी कीमत 56,850 रुपये तय की गई है. यानी दाम में कोई अंतर नहीं देखी जा रही है. वहीं, रविवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 59,690 रुपये के भाव से खरीदा. आज भी इसकी कीमत 59,690 रुपये तय की गयी है. यानी भाव में कोई बदलाव नहीं है.

जारी है ‘सेफ हेवन’ की तलाश
सोने के होलसेल ट्रेडिंग करने वाले रांची के व्यापारी विपिन शर्मा ने बताया कि शनिवार व रविवार को सोने में उछाल थी. जबकि आज इसकी कीमत स्थिर है. आगे भी इसकी कीमत में बढ़ोतरी का अनुमान है. अमेरिका में बैंकों के संकट और स्विस बैंकिंग दिग्गज-क्रेडिट सुइस के शेयरों में भारी गिरावट के कारण सोने की कीमतों में तेजी देखी गई. निवेशक सुरक्षित ठिकाने की तलाश में सोने को सेफ हेवन मानते हुए उसमें पैसा लगा रहे हैं.

अमेरिका में बढ़ते बैंक संकट के कारण डॉलर इंडेक्स में गिरावट आई है. इसने इक्विटी, ट्रेजरी यील्ड, बॉन्ड और अन्य एसेट्स पर दबाव डाला है. निवेशक पैसा निकाल रहे हैं और मौजूदा उथल-पुथल से सुरक्षित रहने के लिए सोने में निवेश कर रहे हैं, इससे मांग बढ़ रही है और सोना महंगा हो रहा है.

Tags: Gold Price Today, Jharkhand news, Ranchi news, Silver Price Today

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें