रांची से जयपुर के लिए इंडिगो की सीधी विमान सेवा जल्द शुरू हो रही है.
रिपोर्ट – शिखा श्रेया
रांची. झारखंड की राजधानी के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब रांची से जयपुर (Ranchi to Jaipur) आप 2 घंटे से भी कम समय में पहुंच सकेंगे. रांची से जयपुर के लिए सीधी विमान सेवा (Ranchi-Jaipur Direct Flight) 30 मई से शुरू होने वाली है. हालांकि इस फ्लाइट को 27 मार्च से शुरू किया जाने वाला था, लेकिन यह दो महीने लेट हो गई है. फिर भी इस खबर से खासकर व्यापारी वर्ग को खासी राहत है. इसके अलावा पर्यटन के लिहाज़ से भी इस खबर को अहम माना जा रहा है.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के निदेशक केएल अग्रवाल ने News18 Local को बताया जयपुर के लिए विमान सेवा में दो महीने की देर के पीछे कारण तकनीकी समस्या है, जिसे जल्द ही ठीक किया जा रहा है. हमारे पास कई एयरक्राफ्ट ग्राउंड हैं. लोगों को जल्दी सुविधा मुहैया कराई जाएगी.
आपके लिए पिंक सिटी घूमना आसान हो जाएगा क्योंकि महज 1 घंटा 55 मिनट में यात्री रांची से पिंक सिटी पहुंच जाएंगे. इस उड़ान से जुड़े कुछ खास डिटेल्स एक नजर में देखिए.
– एक बार में 180 यात्री जयपुर के लिए सफर कर पाएंगे.
– सप्ताह में 3 दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को रांची से जयपुर के लिए फ्लाइट चलेगी.
– नए शेड्यूल के अनुसार जयपुर के लिए विमान रांची से सुबह 9ः35 पर उड़ान भरेगा व सुबह 11ः30 बजे लैंड करेगा.
– रांची से जयपुर विमान सेवा के लिए आपको 5378 से 5786 रुपये तक देने पड़ सकते हैं.
इस सेवा से खासकर व्यापारी वर्ग में खासा उत्साह है. झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने भी एयरपोर्ट अथाॅरिटी को इसके लिए धन्यवाद दिया है. इधर, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि जल्द ही अन्य शहरों के लिए भी विमान सेवा शुरू की जाएगी.
.
Tags: Indigo Airlines, New Flight, Ranchi Airport
रिजर्व डे भी चढ़ सकता है बारिश की भेंट, IPL Final नहीं खेला गया तो किसे मिलेगी ट्रॉफी, जानिए पूरा नियम
PHOTOS: इस देश में दुनिया की सबसे महंगी संसद, लागत इतनी कि भारत में बन जाएं ऐसे 36 भवन, देखें
पृथ्वी शॉ पर ये क्या बोल गए ‘दिग्गज’? U-19 WC में साथ खेला बैटर तीनों फॉर्मेट में हिट, कप्तान का करियर फिस!