होम /न्यूज /झारखंड /Good News: रांची की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक AC बसें, ऑटो के मनमाने किराए से मिलेगा छुटकारा

Good News: रांची की सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक AC बसें, ऑटो के मनमाने किराए से मिलेगा छुटकारा

ऑटो के मनमाने किराए से मिलेगा निजात, रांची के सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक एसी ब

ऑटो के मनमाने किराए से मिलेगा निजात, रांची के सड़कों पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक एसी ब

रांची की मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि सिटी बसों के परिचालन से जाम से निजात मिलेगी. साथ ही, निजी बस और ऑटो के मनमाने किराए ...अधिक पढ़ें

शिखा श्रेया

रांची. झारखंड के हेमंत सोरेन सरकार ने सोमवार को हुए कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले पर अपनी मुहर लगाई. इसके तहत राजधानी रांची में निजी वाहनों का दबाव कम करने के लिए यहां सरकारी 244 बसें खरीदी जाएंगी. इनमें से 24 इलेक्ट्रिक एसी बसें होगी. इससे न सिर्फ रांची के लोगों को शहर के अंदर यात्रा करने में सुविधा होगी, बल्कि जाम से भी राहत मिलेगी.

रांची नगर निगम के नगर उपायुक्त शशि रंजन ने न्यूज़ 18 लोकल को बताया कि निगम की ओर से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कर ली गई है. इसको नगर विकास विभाग को भेज दिया गया है. बसों की खरीद को लेकर कुछ प्रक्रिया बची हुई है. इसके बाद रूट और किराया तय किया जाएगा. जल्दी ही इन बसों को रांची नगर निगम को सौंप दी जाएगी.

605 करोड़ रुपये होंगे खर्च

प्रस्ताव के मुताबिक, 244 बसों के खरीद व परिचालन में 605 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इनका संचालन पीपीपी मोड पर किया जाएगा. पीपीपी मोड पर बसों के परिचालन के लिए तीन पक्ष होंगे. इसमें पहला, रांची नगर निगम जो रूट तय करेगा और ऑपरेटर को मिलने वाली राशि उपलब्ध कराएगा. दूसरा, ऑपरेटर वन जहां बसों का परिचालन करेगा और ड्राइवर मुहैया कराएगा. तीसरा, ऑपरेटर टू का काम तकनीकी सुविधा देना होगा. आपरेटरों का चयन निविदा के आधार पर किया जाएगा.

रांचीवासियों को मिलेगी राहत

वहीं, रांची की मेयर आशा लकड़ा ने बताया कि सिटी बसों के परिचालन से जाम से निजात मिलेगी. साथ ही, निजी बस और ऑटो के मनमाने किराए से भी लोगों को छुटकारा मिलेगा. इन बसों से लोग शहर में कम किराये में यात्रा कर पाएंगे. इससे ऑफिस आने-जाने वाले, कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थियों को काफी फायदा पहुंचेगा. हमारी कोशिश है कि रांची के हर रूट में बस का परिचालन करें, ताकि शहर के कोने-कोने के लोगों को इसकी सुविधा मिल सके.

Tags: Electric Bus, Jharkhand news, Ranchi Municipal Corporation, Ranchi news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें