होम /न्यूज /झारखंड /शादी की तैयारियों के बीच मौत की खबर ने दहलाया, रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव

शादी की तैयारियों के बीच मौत की खबर ने दहलाया, रेल ट्रैक पर मिला युवक का शव

रांची के सिल्ली-किता रेल ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

रांची के सिल्ली-किता रेल ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई.

Ranchi News: रांची के सिल्ली-किता रेल ट्रैक पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. जिस युवक का शव मिला है उसका सोमवार 5 ज ...अधिक पढ़ें

रांची. रांची (ranchi) के सिल्ली-किता रेल ट्रैक (Silli Kita Rail Track) पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. घटना सोमवार की है. जिस युवक का शव मिला है उसका सोमवार 5 जुलाई को तिलक समारोह व 7 जुलाई को विवाह होना था. लोगों ने सुबह के समय इस शव को देखा तो सहम गए. मृत युवक की पहचान अरुण के रूप में हुई जो रांची के रातू इलाक़े का रहने वाला बताया जा रहा है. मामले में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

बताया गया है कि रविवार शाम से ही युवक अरुण लापता था. घर वाले अरुण को तलाश कर रहे थे. मृत युवक के परिजनों का कहना है कि अरुण डॉक्टर के पास जाने को कह कर घर से निकला था, लेकिन घर नहीं लौटा. उसके घर नहीं लौटने से सभी परेशान थे. मामले की जानकारी पुलिस को दी गई थी, जिसमें अरुण के मोबाइल का लोकेशन सिल्ली मिला. जिसके बाद सोमवार की सुबह रेल ट्रैक पर एक युवक का शव मिलने की खबर आने के बाद घरवाले घटनास्थल पर पहुंच गए. मृतक की पहचान अरुण के रूप में हुई.

घरवालों का कहना है कि अरुण सिल्ली कैसे पहुंचा यह बात समझ में नहीं आ रही है. अरुण के बड़े भाई ने थाना में लिखित आवेदन देकर पूरे मामले की जांच की मांग की है. मृतक अरुण कुमार साहू का विवाह 7 जुलाई को होना था, वहीं आज ही 5 जुलाई को तिलक की रस्म अदायगी होनी थी, लेकिन तिलक से पहले अरुण का शव मिलने से घर में खुशी के माहौल में आई मौत की खबर ने हर किसी को सन्न कर दिया. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है, तो वहीं इलाके में भी मातम पसरा है. बताया जा रहा है कि रेल ट्रैक पर शव की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है.

Tags: Jharkhand news, Rail line, Ranchi news, Wedding program, रांची

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें