रांची. रांची के रिम्स में मुख्यमंत्री जन औषधि केंद्र के उद्घाटन के दौरान गिरिडीह की एक महिला स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के पैरों पर गिरकर न्याय दिलाने की मांग करने लगी. इसके बाद स्वास्थ्य मंत्री ने मौके पर से ही गिरिडीह एसपी को फोन लगाकर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया. महिला ने रोते हुए बताया कि उसके पति की मुंबई में हत्या कर दी गई. इसमें उसके पड़ोसी पंकज का हाथ है. महिला का कहना है कि उसके द्वारा गिरिडीह के हीरोडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री ने फोन लगाकर एसपी को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया.
रिम्स में सोमवार से सस्ती दवा की दुकान जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू कर दिया गया है. जन औषधि केंद्र में ऐसी जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं, जो ब्रांडेड की तुलना में काफी सस्ती होती है. जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के द्वारा सोमवार को किया गया. बन्ना गुप्ता ने कहा कि मरीजों को इससे काफी लाभ मिलेगा. बिंध्या मेडिकल को रिम्स इमरजेंसी के सामने दवा दुकान खोलने की अनुमति दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Ranchi news