होम /न्यूज /झारखंड /गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मंगलवार को झारखंड में तीन जनसभाएं

गृहमंत्री राजनाथ सिंह की मंगलवार को झारखंड में तीन जनसभाएं

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

गृहमंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को पलामू, चतरा और हजारीबाग में जनसभा करेंगे.

    केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को झारखंड में तीन जनसभा करेंगे. जानकारी के मुताबिक वे सुबह 11 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचेंगे. वहां से हेलिकॉप्टर से पलामू जाएंगे. पलामू के हुसैनाबाद में अनुमंडल ऑफिस मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वे चतरा के इटखोरी में सभा में शरीक होंगे.

    राजनाथ सिंह तीन बजे हजारीबाग में जयंत सिन्हा के लिए वोट की अपील करेंगे. यहां की सभा के बाद वे दिल्ली लौट जाएंगे. उधर, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की भी चतरा और पलामू में 27 अप्रैल को जनसभा की तैयारी है. कार्यक्रम को फाइनल किया जा रहा है.

    पीएम मोदी मंगलवार रात 8 बजे रांची पहुंचेंगे और रोड शो करेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से हिनू चौक तक रोड सील रहेगी. रोड शो के बाद पीएम राजभवन में रात्री विश्राम करेंगे. 24 अप्रैल को वे लोहरदगा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लोहरदगा के बीएस कॉलेज मैदान में सभा होगी. आजादी के बाद ये पहला मौके है, जब कोई पीएम लोहरदगा आ रहे हैं.

    ये भी पढ़ें- अब 24 के बजाय 23 अप्रैल को झारखंड पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे रोड शो

    खूंटी में पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा ने भरा पर्चा, कहा- देश को पीछे धकेलने के लिए बनाया महागठबंधन

    पीएम मोदी के अंदाज में सीएम रघुवर ने किया रोड शो, बोले- कांग्रेस और जेएमएम ने मुस्लिम समाज को केवल छला

    कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप- मंत्रालय के लोग चुनाव में जयंत सिन्हा की कर रहे मदद

    बीजेपी से ऊब चुकी है जनता, महागठबंधन की जीत पक्की: राजद प्रदेश अध्यक्ष

     

     

    Tags: Jharkhand Lok Sabha Elections 2019, Lok Sabha Election 2019

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें