रांची में नाबालिग से दुष्कर्म का मामला सामने आया.
रांची. तुपुदाना ओपी इलाक़े की रहने वाली 15 साल की एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और धोखा देने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग युवती गर्भवती हो गयी थी. इसे लेकर पीड़िता पहले आरोपी के पास गई और शादी करने को कहा, लेकिन आरोपी शादी से मुकर गया. फिर पीड़ित लड़की अपनी गुहार लेकर पुलिस के पास पहुंची.
प्रेमी के स्पष्ट तौर पर उसने इनकार करने के बाद पीड़िता इंसाफ की गुहार लगाने के लिए पुलिस थाने पहुंचकर अपनी आपबीती बताई. जिसके बाद मामले पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आरोपी विरेंद्र सिंह बिंदिया को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी तुपुदाना ओपी इलाक़े के ही हरदाग का रहने वाला है. हालांकि, पुलिस की गिरफ्तारी का ग्रामीणों ने विरोध भी किया और आरोपी द्वारा पीड़िता से शादी किए जाने पर भी सहमति जताई. इसके एवज में आरोपी के परिजन और ग्रामीणों ने आरोपी को छोड़ने की मांग की.
वहीं, इसे लेकर ग्रामीणों ने तुपुदाना ओपी मे भी जमे रहे, लेकिन पुलिस ने आरोपी को छोड़ने से साफ इनकार कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों को सख्ती से तुपुदाना ओपी से हटाया गया. बता दें कि पीड़िता को बहला-फुसला कर आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की और शादी के सपने उसे दिखाए.
उसके बाद जब दोस्ती हो गई तो उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया. लेकिन, उसके बाद जब भी पीड़िता आरोपी से शादी पर बात करती तो वो टाल जाता था. इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई जिसके बाद जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने स्पष्ट तौर पर इंकार कर दिया. जिसके बाद मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस के पास शिकायत की. मामले पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big crime, Crime News, Girl raped, Minor girl rape, Minor Girl Rape Case, Rape Accused, Rape Case, Rape FIR, Rape victim, Women raped