रांची. इन दिनों झारखंड समेत पूरे देश में चर्चित आईएएस पूजा सिंघल से जुड़ी बड़ी खबर आ रही हैं. दरअसल झारखंड सरकार के खान एवं उद्योग सचिव पूजा सिंघल की छुट्टी का आवेदन विभाग की ओर से स्वीकृत कर लिया गया है और उनकी जगह पर दूसरे अधिकारियों को प्रभार देने की तैयारी की जा रही है. दरससल पूजा सिंघल की ओर से मुख्य सचिव को छुट्टी के लिए आवेदन प्राप्त हुआ था जिसे उन्होंने तत्काल स्वीकृति प्रदान कर दी है.
इस बीच चर्चा है कि खान विभाग एवं उद्योग विभाग का तात्कालिक प्रभार वरीय आइएएस अधिकारी राजीव अरुण एक्का और राजेश शर्मा को दिया जा सकता है. दोनों अधिकारी को इन विभागों में कार्य करने का अनुभव रहा है. अब ऐसे में इन दोनों अधिकारियों को अगर यह नई जिम्मेदारी मिलती है तो उनके ऊपर सभी की नजरें टीकी रहेंगी.
राज्य सरकार भी कर सकती है पूजा पर कार्रवाई
बता दें, पूजा सिंघल पर अब गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. फिलहाल ED उनसे खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले के मामले में पूछताछ कर रही है. सूत्रों की मानें तो इस मामले में उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है। वहीं, दूसरी तरफ सरकार अपनी इमेज बचाने के लिए पूजा सिंघल पर कार्रवाई की तैयारी कर रही है. इस मामले पर CM हेमंत सोरेन ने मुख्य सचिव सुखदेव सिंह समेत अन्य आला अधिकारियों के साथ चर्चा भी की है. ED अगर पूजा सिंघल पर नकेल कसती है तो सरकार तत्काल तौर पर उन्हें सस्पेंड कर सकती है.
खान एवं भूतत्व विभाग की सचिव पूजा सिंह के खिलाफ राज्य सरकार जल्द कार्रवाई कर सकती है.
30 मई तक मंजूर की गयी पूजा सिंघल की छुट्टी
जेएमएम विधायक सुदिव्य कुमार सोनू और कांग्रेस विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता के दौरान मीडिया के सवाल जवाब देते हुए कहा कि पूजा सिंघल से ईडी के संबंधित अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. ऐसे में अब राज्य सरकार उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई कर सकती है .जानकारी के मुताबिक पूजा सिंघल 30 मई तक अवकाश के लिए आवेदन किया है उनकी छुट्टी मंजूर कर ली गई. सूत्रों के मुताबिक ईडी की ओर से राज्य सरकार को पूजा सिंघल के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के संबंध में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand Government, Jharkhand news, Ranchi news