रांची. झारखंड की निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल मामले में ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है. पूजा सिंघल को ईडी ने तीसरी बार रिमांड पर लिया है. रिमांड पर लिए जाने के पीछे कई अहम जानकारी ईडी ने विशेष अदालत को दी है. इसमें खासकर पल्स अस्पताल सहित खनन के अवैध खेल और मनरेगा से जुड़े विषयों पर पूछताछ का हवाला दिया गया है. इसी आधार पर ईडी की विशेष अदालत ने पूजा सिंघल को 5 दिनों की रिमांड बढ़ा दी है.
रांची स्थित ईडी के जोनल कार्यालय में गहमा गहमी बढ़ी हुई है. पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ जांच का दायरा भी अब बढ़ चुका है. यही वजह है कि ईडी की विशेष अदालत ने पूजा सिंघल की रिमांड की अवधि 5 दिनों के लिए बढ़ा दी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार साहेबगंज डीएमओ के छुट्टी पर रहने के कारण अबतक पूछताछ नहीं हुई है. ऐसे में पूजा सिंघल और सीएम सुमन कुमार से हुई पूछताछ के आधार पर साहेबगंज डीएमओ से सवाल किये जाएंगे. वहीं डीएमओ और पूजा सिंघल से आमने- सामने बिठाकर भी पूछताछ की जाएगी.
अदालत में बहस के दौरान ईडी के अधिवक्ता बीएमपी सिंह ने कहा कि अभी इस मामले में जांच चल ही रही है.कई बड़े नाम सामने आए हैं. पल्स अस्पताल को लेकर पूजा सिंघल जवाब नहीं दे रही हैं. वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही हैं. उनसे अभी कई राज जानने हैं. वहीं करोड़ो रुपये का सोर्स भी अभी तक स्पष्ट नहीं है. एक डीएमओ बार-बार किसी ना किसी बात का बहाना बनाकर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं. इससे जांच प्रभावित हो रही है.
वहीं पूजा सिंघल के वकील विश्वजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके मामले में मीडिया ट्रायल चल रहा है. अधिकारिक तौर पर कोई बयान ना आकर लगातार इस मामले में कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. पूजा बीमार हैं. मानसिक रूप से परेशान हैं, ऐसे में उन्हें रिमांड पर नहीं दिया जाए. हालांकि कोर्ट ने उनकी दलील को खारिज कर दिया.
बता दें कि पिछले 9 दिन से पूजा सिंघल ईडी रिमांड पर थीं. इस दौरान उनसे लगातार पूछताछ की गई. पहले 5 दिन फिर 4 दिन के लिए रिमांड बढ़ाई गई. अब फिर 5 दिन के लिए रिमांड अवधि बढ़ाई गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Jharkhand news, Ranchi news
Upasana Singh Birthday: 50 की हुईं टीवी की 'पिंकी बुआ',बर्थडे पर जानिए उपासना सिंह के बारे में कुछ खास बातें
PICS: मौनी रॉय के ड्रीमी वेकेशन की तस्वीरें देखीं आपने? समुद्र किनारे चिल करती नजर आईं 'नागिन'
ऑयन मॉर्गन ने 2 देशों से खेला वर्ल्ड कप, इंग्लैंड को पहली बार बनाया वर्ल्ड चैंपियन, उनकी 5 बेस्ट पारी